इन दिनों भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस दिखाई दे रही हैं. रानी चटर्जी लगातार फैंस के साथ अपनी फिट टू फैट जर्नी की तस्वीरें भी करती जा रही हैं.
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में फिटनेस फ्रीक आर्टिस्ट की डिमांड की जाती है. पर फिट रहना सिर्फ प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ के लिये काफी अच्छा रहता है. शायद इसलिये रानी चटर्जी ने फिट होने की ठानी और उसे कर भी दिखाया.
कुछ वक्त पहले ही अचानक रानी चटर्जी का वजन काफी बढ़ गया था. कई बार एक्ट्रेस को उनके बढ़ते वजन के लिये ट्रोल भी होना पड़ा. इसी बीच रानी चटर्जी ने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू कर दिया.
फैट से फिट होने के लिये रानी चटर्जी घंटों जिम में पसीना बहाने लगीं. पेट की चर्बी कम करने के लिये उन्होंने चक्रासन भी किया. आखिरकार एक्ट्रेस की मेहनत रंग लाई और वो मूमेंट आ गया, जब उन्होंने फिट लुक के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.
ब्लैक कलर के स्पोर्ट्स आउटफिट में रानी चटर्जी काफी फिट दिख रही हैं. फोटो को गौर पर देखने से पता चल रहा है कि अब उनकी बॉडी में जमा एक्स्ट्रा फैट खत्म हो चुका है.
ब्लैक आउटफिट में रानी चटर्जी सेल्फी लेते हुए काफी खुश दिख रही हैं. तस्वीर शेयर करते हुए वो कैप्शन में लिखती हैं कि 'ब्लैक विद रेड लिपस्टिक हैशटैग सैवज.' वैसे जब कोई मेहनत के बाद इतना फिट होता है, तो तस्वीरों में सैवज दिखना जायज है.
रानी चर्टजी अब खुद को लेकर पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं. वैसे हम तो यही कहेंगे रानी आप फैट हों या फिट. आपके चाहने वाले हमेशा ही आपको प्यार करते रहेंगे. फिर फर्क नहीं पड़ता कि आप कैसी दिख रही हैं और कैसी नहीं.
हमें से कई लोग वजन बढ़ने पर घबराने लगते हैं. अगर कोई ऐसा है, तो रानी चटर्जी की जर्नी से सबक लिया जा सकता है. घबराने के बजाये. वर्कआउट करिये, हेल्दी चीजें खाइये और देखियेगा आप भी रानी चटर्जी की तरह फिट हो जायेंगे.
PHOTOS: Rani Chatterjee Instagram