सलमान खान की बढ़ी सिक्योरिटी, मुश्किल दौर से गुजर रहा 'खान परिवार', अरबाज खान बोले- फैन्स का प्यार...

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान की सिक्योरिटी को बढ़ाया गया है. गैलेक्सी अपार्टमेंट के अलावा सलमान खान के फार्महाउस पर भी पुलिस की सुरक्षा बढ़ाई गई है. बुधवार को सलमान खान के भाई अरबाज खान ने इंडिया टुडे से एक्स्क्लूसीव बातचीत की.

Advertisement
अरबाज खान, सलमान खान अरबाज खान, सलमान खान

सना फरज़ीन

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

12 अक्टूबर का दिन NCP लीडर और पूर्व महाराष्ट्र मिनिस्टर बाबा सिद्दीकी के लिए अच्छा नहीं रहा. सरेआम इनकी हत्या कर दी गई. इसके बाद से सलमान खान की जान को खतरा है. भाईजान की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है. कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई की ओर से इन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं. साल 1998 में सलमान के हाथों एक हिरण की हत्या हो गई थी, जिसके बाद से ही लॉरेंस उनसे बदला लेना चाहते हैं. 

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान की सिक्योरिटी को बढ़ाया गया है. गैलेक्सी अपार्टमेंट के अलावा सलमान खान के फार्महाउस पर भी पुलिस की सुरक्षा बढ़ाई गई है. बुधवार को सलमान खान के भाई अरबाज खान ने इंडिया टुडे से एक्स्क्लूसीव बातचीत की. बताया कि किस तरह पूरा परिवार बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद से टूट सा गया है. बाबा सिद्दीकी, खान परिवार के बेहद करीब थे. सिर्फ इतना ही नहीं, वो बांद्रा इलाके के लीडर भी थे, जहां खान परिवार सालों से रह रहा है. 

अरबाज ने कही ये बात
सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ने और जान से मारने की धमकी के सवाल को इग्नोर करते हुए अरबाज ने बताया कि परिवार किस तरह के मुश्किल दौर से इस समय गुजर रहा है. सलमान खान और उनका परिवार एक्टर के पॉपुलर होने का नुकसान भुगत रहा है, इसके बारे में जब चर्चा करने की कोशिश की तो अरबाज ने फिर एक बार सवाल को घुमाते हुए कहा, "ऐसा कहना बहुत गलत होगा. हम लोगों को न जाने कितने लोग प्यार करते हैं, सिर्फ सलमान को ही नहीं, पूरे परिवार को. जिस तरह की पोजीशन हम लोग होल्ड करते हैं, उसके भी काफी महत्व हैं, तो मैं इसपर तो जवाब नहीं दूंगा जो आपने पूछा है."

Advertisement

"इसके अलावा, भगवान जिस स्थिति में आपको डालते हैं, उसमें आपको तकलीफ होती है. या फिर यूं कहिए कि आपके काम ने आपको इस स्थिति में डाला है. इसमें कुछ इस तरह के सीनैरियो भी आते हैं. मुझे लगता है कि ये आपकी लाइफ का ही एक हिस्सा होता है. पर अगर देखा जाए तो जिस तरह का प्यार और अपनापन हम लोगों को फैन्स से मिल रहा है. तो बाकी कुछ और मैटर नहीं करता."

फैन्स का प्यार ही तो है, जिसकी बदौलत परिवार को हिम्मत मिल रहा है. अरबाज ने कहा- ये प्यार हम लोगों को बहुत स्ट्रेन्थ दे रहा है. कितने लोग हम लोगों को सपोर्ट कर रहे हैं. ऐसे वक्त में ही पता चलता है कि कौन लोग आपके साथ खड़े हैं. आप लोगों के लिए भी ये रियलिटी चेक होता है कि कौन आपके साथ है और कौन नहीं. 

इसके अलावा मीडिया इंट्रैक्शन के दौरान अरबाज ने कहा- बाबा सिद्दीकी हम लोगों के परिवार के बेहद करीब थे. वो बहुत अच्छे और प्यारे इंसान थे. ईद के टाइम पर उसके साथ पूरी इंडस्ट्री जमा होती थी. तो उनके जाने का मुझे बहुत अफसोस हो रहा है. परिवार के लिए हम लोग प्रार्थना कर रहे हैं. हम सभी लोग इस वाकया से सहमे हुए हैं. बुरा हुआ उनके साथ, लेकिन हम सभी लोग इस वाकया से रिकवर करने की कोशिश कर रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement