आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) शादी करके लाइफ के अगले पड़ाव में कदम रखने जा रहे हैं. कपल की शादी को लेकर हर कोई एक्साइटेड दिखाई दे रहा. खासकर ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant). अब भाई राखी सावंत का खुश होना बनता भी है. आखिकार वो रणबीर कपूर की सबसे प्यारी साली जो हैं. यही नहीं, राखी ने तो ये भी सोच लिया है कि वो जूता चुराई की रस्म में अपने जीजा से कितने पैसे वसूलने वाली हैं.
राखी चुरायेंगीं जूते
इंडियन वेडिंग में जूता चुराई एक अहम रस्म मानी जाती है. आलिया और रणबीर की शादी में ये रस्म राखी सावंत पूरी करेंगी. ये दावा हमारा नहीं है, बल्कि राखी ने खुद इस बात को कबूला है. रणबीर-आलिया की वेडिंग खबरों के बीच राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कहती दिख रही हैं कि रणबीर कपूर उनके जीजा हैं.
Rakshi Sawant बनीं चमचमाती BMW की मालकिन, कभी शोरूम से खाली हाथ लौटना पड़ा था वापस
आगे राखी कहती हैं कि 'मैं रणबीर का जूता छिपाउंगी और मुझे एक लाख रुपये चाहिये.' इसके बाद राखी को एहसास होता है कि उन्होंने जूता छिपाई के लिये काफी कम रकम बोल दी. तभी वो अपनी बात को पलटे हुए कहती हैं कि उन्हें जूता छिपाई के लिये एक करोड़ रुपये चाहिये. अब राखी को एक करोड़ मिलेंगे या नहीं. वो शादी के दिन ही पता चलेगा. पर हां रणबीर ने फाइनल कर लिया है कि वो अपनी फेवरेट सालियों को कितने रुपये देने वाले हैं.
दूल्हा-दुल्हन बनकर मंडप पर बैठे नजर आए रणबीर-आलिया, क्या गुपचुप कर ली शादी?
जूता चुराई में रणबीर देंगे इतने रुपये
वैसे लगता है कि राखी सावंत अपने जीजा के दिल की बात पढ़ना जानती हैं, क्योंकि रणबीर ने जूता चुराई के लिये एक लाख रुपये का बजट ही बना रखा है. हिंदुस्तान टाइम्स की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर जूता छिपाई की रस्म में अपनी सालियों से एक लाख रुपये की डील करने वाले हैं. या ये भी हो सकता है कि वो पहले ही आलिया की बहन शाहीन भट्ट, BFFs आकांक्षा रंजन और अनुष्का रंजन से पैसों को लेकर बात कर चुके हों.
वैसे रणबीर कपूर अपनी सालियों से इतने कम रुपये में निपट जायेंगे मुमकिन, तो नहीं लग रहा है. पर वो रणबीर हैं भाई उनके लिये नामुमकिन भी कुछ नहीं है. बोलो सही बोला या नहीं?
aajtak.in