आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है. कपल के इस बिग डे के लिए परिवार और दोस्त उनके घर इकट्ठा हो रहे हैं. मेहमानों के आने-जाने के अलावा घर में गिफ्ट्स भी आने शुरू हो गए हैं. सूरज के एक जौहरी ने आलिया और रणबीर को बेहद खास तोहफा भेजा है.
रणबीर कपूर के फैन क्लब पर शेयर इस वीडियो में जौहरी द्वारा भेजा तोहफा देखा जा सकता है. वीडियो में एक शख्स गोल्ड प्लेटेड बुके (Bouquet) हाथ में लिए नजर आ रहे हैं. ट्वीट के मुताबिक रणबीर और आलिया को यह तोहफा सूरज के एक ज्वेलर ने भेजा है.
शख्स कहता है- हम सूरत से आए हैं, ये रणबीर जी और आलिया जी के लिए गिफ्ट है. ये गोल्ड प्लेटेड रोज बुके है, जो गोल्ड से फॉयल किया हुआ है, ये 100 परसेंट रियल है. शख्स ने अपना नाम रौनक बताया है. उन्होंने यह तोहफा भेजने वाले का भी नाम भी बताया 'कुशल भाई ज्वेलर्स'. सोने से जड़ा यह बुके देखने में बेहद शानदार है.
आलिया के लिए रणबीर का वेडिंग गिफ्ट
तोहफे की बात हुई है तो रिपोर्ट्स हैं कि रणबीर कपूर अपनी होने वाली पत्नी आलिया को बेशकीमती तोहफा देने वाले हैं. उन्होंने आलिया के लिए 8 डायमंड्स वाली बैंड बनवाई है. 8 डायमंड होने के पीछे रणबीर का लकी नंबर 8 है. ऐसे में उन्होंने इसी लकी नंबर को आलिया के तोहफे में अटैच करना सही समझा. रणबीर ने खुद ही ये डायमंड्स सिलेक्ट किए हैं. यह इंटरनेशनल ब्रांड वैन क्लीफ एंड आर्पेल्स ने तैयार किया है. रणबीर के करीबी दोस्त ने भी यह कंफर्म किया है कि एक्टर ने आलिया के लिए कस्टम मेड रिंग बनवाई है.
गणेश पूजा के बाद शादी के रस्मों का शुभारंभ
गिफ्ट्स तो मिलते रहेंगे पहले सात फेरे हो जाएं. रणबीर के बांद्रा स्थित घर वास्तु में 13 अप्रैल को सुबह से ही काफी चहल-पहल हो रही है. वास्तु में पहले गणेश पूजा की गई और फिर 2 बजे के आसपास मेहंदी सेरेमनी की शुरुआत हुई. चर्चा है कि कपल 14 अप्रैल को सात फेरे लेंगे, जबकि कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया-रणबीर 15 अप्रैल को एक-दूसरे का हाथ थामने वाले हैं. डेट्स के इस कन्फ्यूजन के बीच, कपल के वेडिंग रिसेप्शन की पूरी प्लानिंग हो चुकी है. आलिया-रणबीर का वेडिंग रिसेप्शन ताज महल पैलेस होटल में होगा. इसके लिए 16 और 17 अप्रैल बुक किए गए हैं.
aajtak.in