Alia Bhatt की शादी में बड़े भाई Rahul Bhatt ने दबाए पिता Mahesh Bhatt के पैर, फैंस हुए इम्प्रेस, Photo

आलिया भट्ट की शादी में महेश ने बच्चों संग कुछ क्यूट मोमेंट्स बिताए, जिनकी फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस बीच राहुल भट्ट ने पिता महेश भट्ट साथ खिंची एक अनदेखी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इस फोटो में थके हुए पिता महेश के पैर को राहुल भट्ट दबा रहे हैं. फोटो को देख फैंस काफी इम्प्रेस हो गए हैं.

Advertisement
महेश भट्ट और राहुल भट्ट महेश भट्ट और राहुल भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • राहुल ने दबाए पिता महेश के पैर
  • फोटो देख फैंस इम्प्रेस
  • आलिया की हुई शादी

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी अभी तक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. 14 अप्रैल को रणबीर कपूर के घर वास्तु में कपल ने फेरे लेकर हमेशा साथ रहने की कसमें खाईं. इस शादी में कपूर और भट्ट परिवार शामिल हुआ था. इस शादी में आलिया के पिता और डायरेक्टर महेश भट्ट भी शामिल हुए थे. ऐसे में महेश ने बच्चों संग कुछ क्यूट मोमेंट्स बिताए, जिनकी फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

Advertisement

राहुल ने दबाए पिता महेश के पैर

आलिया की शादी में पिता महेश भट्ट के साथ-साथ मां सोनी राजदान, बड़ी बहनें शाहीन और पूजा भट्ट और बड़े भाई राहुल भट्ट पहुंचे थे. शादी में सभी ने जमकर एन्जॉय किया और कई यादगार पल बिताए. सोशल मीडिया पर सभी स्टार्स ने शादी के पलों को तस्वीरों के रूप में शेयर किया है. इस बीच राहुल भट्ट ने पिता महेश भट्ट के साथ खिंची एक अनदेखी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. 

Alia-Ranbir Reception Photos: रिसेप्शन पार्टी में रणबीर की मिलियन डॉलर स्माइल ने लूटी महफिल, देखें इनसाइड फोटोज

इस फोटो में थके हुए पिता महेश के पैर को राहुल भट्ट दबा रहे हैं. सफेद कलर का कुर्ता-पायजामा पहने महेश भट्ट आंखें बंद कर कुर्सी पर बैठे हैं. उनके हाथ में उनका फोन है. वहीं बगल वाली कुर्सी पर बैठे बेटे राहुल भट्ट उनके पैर को दबाते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए राहुल भट्ट ने लिखा, 'मेरे बॉसेज के बॉस, मेरे डैड.'

Advertisement

फैंस हुए राहुल से इम्प्रेस

राहुल भट्ट का यह अंदाज और उनका पिता की सेवा करना फैंस को खूब पसंद आ रहा है. एक्टर टाइगर श्रॉफ ने भी उनकी तारीफ की है. टाइगर ने राहुल के पोस्ट पर हार्ट इमोजी कमेंट की. एक यूजर ने कमेंट किया, 'दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान वो है जो अपने मां-बाप की सेवा करता है.' एक और ने लिखा, 'तुम लकी हो लेकिन तुम्हारे पिता ज्यादा लकी हैं कि उन्हें तुम्हारे जैसा बेटा मिला.'

KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 3: वीकेंड पर यश की फिल्म का धमाल, 3 दिन में कमाए करीब 140 करोड़

पूजा भट्ट और राहुल भट्ट, डायरेक्टर महेश भट्ट को उनकी पहली पत्नी किरण भट्ट से हुए थे. बाद में महेश ने सोनी राजदान से शादी की थी. इस शादी से उन्हें शाहीन और आलिया भट्ट हुईं. आलिया घर में सबसे छोटी हैं और सभी की दुलारी हैं. बेटी की शादी पर महेश भट्ट ने आलिया और रणबीर दोनों का नाम मेहंदी से अपने हाथों पर लिखवाया था. उनकी यह तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement