राजनीतिक मुद्दों पर क्यों चुप तीनों खान? नसीरुद्दीन बोले- पता नहीं अपनी अंतरात्मा को कैसे समझाते हैं

नसीरुद्दीन शाह ने नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी पर रिएक्ट किया है. नसीरुद्दीन शाह ने अनुमान लगाया कि देश के सबसे बड़े स्टार्स के पास खोने के लिए काफी कुछ है इसलिए वे चुप्पी साधते हैं. नसीरुद्दीन शाह ने द कश्मीर फाइल्स को काल्पनिक मूवी बताया.

Advertisement
नसीरुद्दीन शाह नसीरुद्दीन शाह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST
  • नूपुर शर्मा की टिप्पणी पर शाह का रिएक्शन
  • तीनों खान्स पर क्यों उठाए सवाल
  • शाह ने क्यों कहा- मैं अगला निशाना

बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं. नसीरुद्दीन शाह पॉलिटिकल मामलों पर भी बोलने से नहीं हिचकिचाते. नसीरुद्दीन ने नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के बारे में बोलते हुए बॉलीवुड के तीनों खान्स की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं.

खान्स की चुप्पी पर नसीरुद्दीन का कमेंट
NDTV को दिए इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने अनुमान लगाया कि देश के सबसे बड़े स्टार्स के पास खोने के लिए काफी कुछ है इसलिए वे चुप्पी साधते हैं. शाह ने द कश्मीर फाइल्स पर कमेंट करते हुए pseudo-patriotic सिनेमा की शुरुआत पर भी बात की. बॉलीवुड के खान्स पर बोलेते हुए एक्टर ने कहा- मैं उनके लिए नहीं बोल सकता हूं. मैं उस पोजिशन में नहीं हूं जिसमें वे हैं. मुझे लगता है वे सोचते हैं उनके लिए ये काफी रिस्की साबित होगा. लेकिन फिर मुझे नहीं पता इसके बारे में वे अपनी अंतरात्मा को कैसे समझाते हैं. पर मुझे लगता हैं वे ऐसी पोजिशन में हैं जहां उनके पास खोने के लिए काफी कुछ है. 

Advertisement

शादी के बंधन में बंधे Nayanthara-Vignesh, सामने आई फर्स्ट फोटो, ड्रीमी है कपल का वेडिंग लुक

शाहरुख खान की तारीफ की
नसीरुद्दीन शाह ने उदाहरण के लिए शाहरुख खान के बेटे आर्यन के विच-हंट का हवाला दिया. वे बोलीं- जो शाहरुख खान के साथ हुआ और जिस गरिमा के साथ उन्होंने इसका सामना किया वो तारीफ के काबिल था. ये कुछ नहीं लेकिन विच हंट था. उन्होंने चुप्पी साधी रखी. उन्होंने बस इतना किया था कि तृणमूल को सपोर्ट किया था और ममता बनर्जी की तारीफ की थी. सोनू सूद के घर छापेमारी हुई. जो भी बयान देता है उसको रिस्पॉन्स मिलता है. शायद मैं अगला हूं. मुझे नहीं पता. हालांकि उन्हें कुछ नहीं मिलेगा.

महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, देखकर पहचानना मुश्किल, सुनाई दर्दभरी कहानी

पीएम मोदी ने शाह की क्या अपील?
द कश्मीर फाइल्स पर बोलते हुए नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि ये फिल्म कश्मीरी हिंदुओं के दर्द का काल्पनिक वर्जन थी. जिसे सरकार ने प्रमोट किया था. अपने इंटरव्यू में शाह ने नूपुर  शर्मा की टिप्पणी पर रिएक्ट करते हुए पीएम मोदी से जहर रोकने की अपील की थी. जिसमें कहा- पीएम ट्विटर पर जिन नफरत फैलाने वालों को फॉलो करते हैं, उन्हें उनके लिये कुछ करना चाहिए. जहर को बढ़ने से रोकने के लिए उन्हें कड़ा कदम उठाने की जरूरत है. एक दिन लोगों में अच्छी समझ आएगी और मुसलमानों के खिलाफ नफरत खत्म होगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement