#BoycottLaalSinghChaddha भूल जाओ, 'करीना कपूर खुद नहीं देखेंगी अपनी फिल्म!'

करण जौहर ने कॉफी विद करण में करीना कपूर से कहा मुझे नहीं लगता करीना को फिल्म के सक्सेस और फेलियर से फर्क पड़ता है. करीना को इसमें कोई इंटरेस्ट नहीं है. करण जौहर के इस दावे को आमिर खान ने गलत बताया और करीना कपूर का बचाव किया. जानें दोनों में क्या बातें हुईं.

Advertisement
करीना कपूर करीना कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

बॉक्स ऑफिस पर आजकल हिंदी फिल्में बुरी तरह पिट रही हैं. 11 अगस्त को करीना कपूर और आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कॉफी विद करण 7 में आमिर खान ने कबूला कि उन्हें इसकी रिलीज को लेकर नर्वसनेस है. वहीं करण जौहर का मानना है करीना कपूर को उनकी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस बिजनेस से फर्क नहीं पड़ता. ऐसा क्यों जानते हैं.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस नंबर्स से करीना को नहीं पड़ता फर्क?
करण जौहर ने कॉफी विद करण में करीना कपूर से कहा कि मुझे नहीं लगता करीना को फिल्म के सक्सेस और फेलियर से फर्क पड़ता है. करीना को इसमें कोई इंटरेस्ट नहीं है. वे अपने यूनिवर्स में खोई रहती हैं. करीना इस स्टेज पर हैं जहां उन्हें जो पसंद आता है वो करती हैं. करीना बॉक्स ऑफिस बिजनेस से परे हैं. अगर फिल्म अच्छी चलती है तो खुश हैं, नहीं चली तो कोई नहीं. करण की इस बातों का करीना कोई जवाब नहीं दे पातीं. तभी आमिर करीना के बचाव में आते हैं और करण पर गलत बातें करने का आरोप लगाते हैं.

करीना नहीं देखेंगी लाल सिंह चड्ढा?

आमिर ने बताया करीना अपनी फिल्म को लेकर काफी चिंता करती हैं. वे पिछले दो महीनों से उन्हें डांट रही हैं. कहती हैं प्रमोशन नहीं हो रहा. ये नहीं हो रहा. करीना बार बार मेरी क्लास ले रही हैं. तभी करण जौहर ने बताया करीना अपनी फिल्में नहीं देखती हैं. शायद ही वे लाल सिंह चड्ढा देखें. आमिर बोले- ये इतनी खुशी की बात नहीं है जो आप गर्व से कह रहे हो मैं अपनी फिल्म नहीं देखती.

Advertisement

एक्ट्रेस ने अपनी सफाई में कहा- मैं भी फिल्म को लेकर नर्वस रहती हूं. मैं इसे देखना पसंद करती हूं शायद 4-5 महीने बाद. करीना ने बताया कि आमिर उन्हें स्क्रीनिंग में बुला रहे हैं. अब करीना लाल सिंह चड्ढा की स्क्रीनिंग में जाती हैं या नहीं जल्द पता चलेगा. इस बातचीत के आखिर में आमिर ने करीना को लाल सिंह चड्ढा जरूर देखने को कहा. बोले- अगर फिल्म नहीं देखी तो हमारा दिल टूट जाएगा.

आमिर के हिसाब से कैसी बनी है लाल सिंह चड्ढा?
करीना कपूर खान का मानना है आमिर मूवी लाल सिंह चड्ढा को लेकर कॉन्फिडेंट हैं. मगर आमिर ने बताया कि वो नर्वस हैं. मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने कहा कि फिल्म देखने के बाद हमें मालूम पड़ता कि हम अपने विजन के कितने करीब आए हैं. लाल सिंह चड्ढा जो हम बनाने चले थे उसके काफी नजदीक आए हैं. अद्वैत ने अच्छा काम किया है.

आमिर खान को तो अपनी फिल्म पसंद आई है देखना होगा ऑडियंस इसे कैसा रिस्पॉन्स देती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement