मेकअप कराते हुए बेटे जेह का मन बहलाते दिखीं Kareena Kapoor Khan, फोटो जीत लेगी आपका दिल

करीना ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "डबल मार झेलने वाली इंसान बनी हुई हूं. कंपनी के बेस्ट मैन के लिए मैं तैयार हो रही हूं. कलिमपोंग में चौथा दिन है यह मेरा. द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट की शूटिंग चल रही है."

Advertisement
करीना कपूर खान करीना कपूर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST
  • कलिमपोंग में हैं करीना
  • बेटे जेह हैं साथ
  • करीना ने शेयर की क्यूट फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) आजकल नेटफ्लिक्स ड्रामा 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म की शूटिंग कलिमपोंग में चल रही है. करीना के साथ यहां जेह अली खान भी गए हुए हैं. एक्ट्रेस एक ओर अपने सीन्स में व्यस्त चल रही हैं तो वहीं, दूसरी ओर वह जेह का ख्याल रखना भी नहीं भूल रही हैं. करीना कपूर खान ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह मेकअप कराते हुए जेह संग खेलती भी नजर आ रही हैं. यानी एक समय पर करीना दो काम कर रही हैं. फिल्म की बात करें तो इसे सुजॉय घोष बना रहे हैं. 

Advertisement

करीना ने शेयर की फोटो
करीना ने जो फोटो शेयर की है, उसमें जेह संग एक्ट्रेस की जबरदस्त बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है. फोटो में देखा जा सकता है कि करीना कपूर खान चेयर पर बैठी हैं. सामने जेह बैठे हैं. करीना के असिस्टेंट एक मेकअप कर रहे हैं. दूसरी असिस्टेंट उनके बाल कर रही हैं. ब्लैक टॉप और ब्लू जीन्स के साथ करीना ने स्नीकर्स कैरी किए हुए हैं. करीना, बेटे जेह के सामने फेसेस बना रही हैं, जिससे वह उन्हें बहला सकें और उनके साथ खेल सकें. कहना पड़ेगा कि करीना एक पल दो काम में जुटी हैं. मल्टी टास्किंग करीना ने खुद यह फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. करीना बखूबी जानती हैं कि वह वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ को किस तरह बैलेंस करके चल सकती हैं. 

Advertisement

करीना ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "डबल मार झेलने वाली इंसान बनी हुई हूं. कंपनी के बेस्ट मैन के लिए मैं तैयार हो रही हूं. कलिमपोंग में चौथा दिन है यह मेरा. द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट की शूटिंग चल रही है."

समंदर किनारे जेह संग खेलती नजर आईं Kareena Kapoor Khan, ब्लैक मोनोकनी में बिखेरा जलवा

करीना कपूर खान की बेटे जेह संग इस क्यूट फोटो पर इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है. इनमें सबसे पहले करीना का गर्ल गैंग है. अमृता अरोड़ा, सबा अली खान और तान्या घावरी ने रिएक्ट किया है. वहीं, अर्जुन कपूर ने कॉमेंट करते हुए लिखा, "ओ..." इसके साथ ही उन्होंने लाल रंग की हार्ट इमोजी बनाई है. सबा अली खान पटौदी ने भी बेहद क्यूट कॉमेंट पोस्ट किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement