Amitabh Bachchan ने शेयर कर डिलीट किया Dhaakad का ट्रेलर, Kangana Ranaut बोलीं- किसका प्रेशर था?

कंगना रनौत ने अमिताभ बच्चन के धाकड़ के ट्रेलर को शेयर करने के तुरंत बाद डिलीट करने की वजह प्रेशर बताई. मालूम हो, अमिताभ बच्चन ने कंगना की फिल्म धाकड़ का ट्रेलर शेयर किया था. लेकिन बाद में इसे डिलीट कर दिया था. बिग बी ने ऐसा क्यों किया, जानें कंगना ने क्या वजह बताई.

Advertisement
कंगना रनौत-अमिताभ बच्चन कंगना रनौत-अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST
  • धाकड़ में नजर आएंगी कंगना
  • कंगना ने किए दमदार एक्शन
  • कंगना ने फिर बॉलीवुड को फटकारा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. लोग कंगना के एक्शन सीक्वेंस की तारीफ कर रहे हैं. पर सेलेब्स की तरफ से कंगना को कम ही सराहा गया. कंगना ने एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन के उनकी फिल्म धाकड़ के ट्रेलर को शेयर करने के बाद डिलीट करने पर रिएक्ट किया है.

कंगना ने खोली इंडस्ट्री की पोल

Advertisement

एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना रनौत ने इंडस्ट्री के प्रेशर पर बात की. बताया कि इस प्रेशर की वजह से उनके काम की खुलकर सराहना नहीं की जाती है. कंगना ने अमिताभ बच्चन के धाकड़ के ट्रेलर को शेयर करने के तुरंत बाद डिलीट करने की वजह प्रेशर बताई. वे कहती हैं- लोगों की पर्सनल इंसिक्योरिटी होती है. वो इसे छुपाने की कोशिश करते हैं. कहते हैं- ओह, हम इंडस्ट्री से बायकॉट हो जाएंगे. मुझे नहीं लगता ऐसा है. कियारा ने मुझे देखा, वो बहुत सहज थीं, कोई प्रेशर नहीं था. 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: AbhiRa की ग्रैंड वेडिंग के सामने बॉलीवुड सेलेब्स की रियल शादियां फेल, खर्च हुए करोड़ों!

अमिताभ पर क्या किया कमेंट?

यकीनन यहां पर पसंद और नापसंद होंगी, लेकिन ये सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात है कि मिस्टर बच्चन ने ट्रेलर ट्वीट किया था. फिर 5-10 मिनट में इसे डिलीट कर लिया था. उनके जैसे औहदे पर खड़ी कोई शख्सियत, किसका उन्हें प्रेशर होगा? मुझे नहीं पता. मुझे ये सिचुएशन थोड़ी कॉम्पलेक्स लगी. मुझे नहीं लगता ये बस इंडस्ट्री के पावरफुल लोग हैं लेकिन कहीं ना कहीं लोगों की खुद में पर्सनल इंसिक्योरिटी भी होती हैं. मैं सिर्फ वो एक पावरफुल इंसान नहीं बन सकती, क्यों ये एक्टर्स मुझे और मेरे काम को प्रोत्साहित नहीं करते. खासतौर पर जब किसी महिला के लिए ये अहम फिल्म है. 

Advertisement

'लैंड करा दे भाई' याद है चिल्लाता हुआ शख्स? अब Alia Bhatt ने दिया नया ट्विस्ट

फिल्म धाकड़ की बात करें तो इसे रजनीश घई ने डायरेक्ट किया है. ये उनकी डायेक्टोरियल डेब्यू मूवी है. फिल्म में कंगना के अलावा दिव्या दत्ता और अर्जुन रामपाल हैं. कंगना की धाकड़ के साथ सिनेमाघरों में भूल भुलैया 2 भी रिलीज हो रही है. हालांकि कंगना का साफ कहना है कि धाकड़ ज्यादा बड़ी फिल्म है. दोनों फिल्में 20 मई को रिलीज होने जा रही हैं. देखना होगा कौन किसपर भारी पड़ेगा?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement