वरुण धवन की पॉपुलैरिटी को जबरदस्त ऊंचाई पर ले जाने वाली 'दुल्हनिया' फ्रैंचाइजी अब आगे बढ़ने के लिए तैयार है. करण जौहर के प्रोडक्शन में 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' बना चुके डायरेक्टर शशांक खेतान अब इस कड़ी की तीसरी फिल्म लेकर आ रहे हैं.
करण की कंपनी धर्मा मूवीज ने 'दुल्हनिया' सीरीज की तीसरी फिल्म अनाउंस कर दी है जिसका टाइटल 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' रखा गया है. पहली दो फिल्मों की तरह इस बार भी फिल्म के हीरो वरुण धवन ही होंगे, मगर दोनों बार उनके साथ लीड रोल में आईं आलिया भट्ट इस बार साथ नहीं होंगी.
वरुण धवन के साथ आएगी नई 'दुल्हनिया'
गुरुवार को धर्मा ने अपना नया प्रोजेक्ट 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' अनाउंस कर दिया है. इस फिल्म को शशांक खेतान की 'दुल्हनिया' फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म बताया जा रहा है. लेकिन इस बार कास्ट में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. यंग बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर, अब वरुण के साथ इस फ्रैंचाइजी में नई दुल्हनिया बनकर आ रही हैं.
धर्मा ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आपका सनी संस्कारी, अपनी तुलसी कुमारी को लाने के रास्ते पर निकल चुका है. एंटरटेनमेंट में लिपटी ये लव स्टोरी बड़े पर्दे पर आ रही है.' अनाउंसमेंट के साथ फिल्म की रिलीज डेट बताते हुए लिखा गया, 'सनी संस्कारी की दुल्हनिया कुमारी, 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाज में.'
अनाउंसमेंट वीडियो में सुनाई पड़ रहा गाना 'इश्क मंजूर' धमाकेदार बीट्स लेकर आया है और वीडियो देखने के बाद जनता इस पूरे गाने का भी इंतजार करने लगेगी. वीडियो का फील बिल्कुल शादी के डिजिटल इनवाईट की तरह है.
पहले भी बन चुकी है वरुण और जाह्नवी की जोड़ी
पिछले साल जुलाई में, नितेश तिवारी की फिल्म 'बवाल' में वरुण और जाह्नवी की जोड़ी पहली बार नजर आई थी. इस फिल्म को रिव्यू बहुत अच्छे नहीं मिले थे और इस कपल की केमिस्ट्री को भी कुछ बहुत खास नहीं बताया गया था. अब ये देखना इंटरेस्टिंग होगा कि चटपटी लव स्टोरीज ओ बड़े दिलचस्प अंदाज में लेकर आने वाले डायरेक्टर शशांक खेतान वरुण और जाह्नवी को किस तरह लेकर आते हैं.
'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' वरुण के करियर के शुरुआती दौर में उनकी सबसे बड़ी हिट थी. जबकि 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' ने भी 100 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन किया था. फैन्स बड़ी बेसब्री से तीसरी फिल्म का इंतजार कर रहे थे, ऐसे में ये देखना इंटरेस्टिंग होगा कि नई एक्ट्रेस के साथ, 'दुल्हनिया' फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म क्या कमाल करती है.
aajtak.in