ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय और पाकिस्तान के बीच शुरू हुआ तनाव और हमले पर अब विराम लग गया है. अमेरिका की मध्यस्थता के बाद भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं. भारत की ओर से विदेश मंत्री विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि पाकिस्तान की ओर उसकी सेना के डीजीएमओ ने तनाव कम करने के लिए भारतीय सेना के डीजीएमओ से संपर्क किया. इसके बाद भारत अपनी शर्तों पर युद्धविराम के लिए राजी हो गया. इसी के साथ देशभर के लोगों ने राहत की सांस ली है.
बीते कई दिनों से रोक भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ था. पाकिस्तान से लगातार गोलीबारी और ड्रोन अटैक हो रहे थे, जिसका जवाब भारत दे रहा था. कश्मीर के पुंछ समेत अन्य जगहों पर इसका असर भी देखने को मिला. ऐसे में देशभर में जोश के साथ-साथ डर और पैनिक का माहौल भी बन गया था. हालांकि अभी सभी को चैन की सांस लेने का मौका मिला है. युद्ध विराम की खबर आने के बाद करीना कपूर, परिणीति चोपड़ा, अनन्या पांडे, वरुण धवन, दिशा पाटनी की बहन और एक्स आर्मी ऑफिसर खुशबू पाटनी और मलाइका अरोड़ा समेत अन्य फिल्मी सितारों ने इसपर रिएक्शन दिया है.
बॉलीवुड सेलेब्स ने दिया रिएक्शन
करीना कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'रब राखा. जय हिंद.' परिनीति ने लिखा, 'ओम नमः शिवाय. वहीं खुशबू पाटनी ने इस खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा है, 'युद्ध विराम का ऐलान हो गया है. आज जल, थल और वायु सभी में युद्ध विराम. जंग रुक गई है. दोनों साइड रुक जाएंगी. दोनों फायरिंग रोक देंगी.' वहीं मलाइका अरोड़ा ने खबर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, 'शुक्र है भगवान का.'
22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले ने भारत को हिलाकर रख दिया था. इस हमले में पहलगाम घूमने आए मासूम सैलानियों को आतंकवादियों ने मार डाला था. इससे देशभर में न सिर्फ शोक की लहर दौड़ गई थी बल्कि सभी के मन में गुस्सा भी भाधक उठा था. आतंकियों से इसी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना के साथ मिलकर सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें आतंकियों ने पाकिस्तान में स्थित ठिकानों को निशाना बनाया गया. भारत के इस ऑपरेशन में बहुत-से आतंकी और उनसे जुड़े लोग मारे गए.
aajtak.in