'हाउसफुल 5' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 9 सीन्स पर लगे कट, बदले गये कुछ डायलॉग्स

अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल-5' सिनेमाघरों में लगने वाली है. वहीं इस बीच खबर आई है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन्म में कट्स लगाए हैं. इसके अलावा कुछ शब्दों पर आपत्ति जताते हुए, उसमें बदलाव के लिए भी कहा है. 

Advertisement
फिल्म हाउसफुल-5 के कलाकार फिल्म हाउसफुल-5 के कलाकार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल-5' सिनेमाघरों में लगने वाली है. फिल्म की पूरी स्टारकास्ट और मेकर्स इसके प्रमोशन में लगे हुए हैं. वहीं इस बीच खबर आई है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन्म में कट्स लगाए हैं. इसके अलावा कुछ शब्दों पर आपत्ति जताते हुए, उसमें बदलाव के लिए भी कहा है. 

'हाउसफुल 5' 6 जून को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, चित्रांगदा सिंह, चंकी पांडे, नाना पाटेकर, संजय दत्त, फरदीन खान, डिनो मोरिया, जैकी श्रॉफ, सौंदर्या शर्मा, सोनम बाजवा, निकितन धीर और जॉनी लीवर जैसे बड़े सितारे शामिल हैं. मल्टी स्टारर कॉमेडी को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. जबकि तरुण मनसुखानी डायरेक्टर है.

Advertisement

हाउसफुल को मिला  U/A 16+ सर्टिफिकेट
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सेंसर बोर्ड से 'हाउसफुल-5' पास हो गई है. लेकिन कुछ कट्स के साथ U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया गया है. यानी 16 से ऊपर की उम्र का कोई भी देख सकता है. अगर 16 साल से कम उम्र का बच्चा है तो उसे ये फिल्म अपने पैरेंट्स की निगरानी में ही देखनी होगी.

जानिए सेंसर की तरफ से क्या बदलाव हुए
1. फिल्म के एक सीन में निकाल दूंगी वाला डायलॉग में बदलाव करने के लिए कहा गया है.
2.  दो सीन्स में हाथ से किए गए इशारे में बदलाव करने को कहा गया है.
3.  एक डायलॉग जिसकी शुरुआत 'अपने' से होती है, उसमें बदलाव करने कहा गया है.
4. इसके अलावा तीन अन्य सीन्स पर भी कैंची चली है. ट्रेलर में दिखाई गई बोतल से शैम्पन निकलने वाला सीन घटाया गया है.
5.  फिल्म से 'आइटम' जैसे शब्द को दूसरे शब्द से रिप्लेस करवाया गया. 
6. फिल्म में 1 घंटा 53 मिनट पर आने वाला एक डायलॉग पूरी तरह डिलीट करवाया गया. 
7. फिल्म के एक सेन्सुअल सीन को 2 सेकेंड ट्रिम कर दिया गया. 

Advertisement

मेकर्स के इन बदलावों के बाद हाउसफुल 5 को  CBFC से सर्टिफिकेट मिला. खास बात ये है कि इस मूवी के दो वर्जन रिलीज होने वाले हैं, इसलिए इसे दो सेंसर सर्टिफिकेट दिए गए हैं. एक 'हाउसफुल 5A' और दूसरा 'हाउसफुल 5B' के लिए.  2 घंटे 45 मिनट 48 सेकंड की होने वाली है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement