मनीष मल्होत्रा के घर डिनर पर पहुंची गौरी खान, महीप कपूर और सीमा खान, देखें पोस्ट

कोरोना के वजह से लगे लॉकडाउन के कारण घर में लम्बा वक्त बिताने के बाद बी टाउन के सेलिब्रिटीज अपने करीबी दोस्तों और परिवार से मिलने उनके घर जाते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में गौरी खान ने अपनी ग्लैम गर्ल्स महीप कपूर और सीमा खान को मनीष मल्होत्रा के घर डिनर पर देखा गया.

Advertisement
मनीष मल्होत्रा-गौरी खान मनीष मल्होत्रा-गौरी खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 01 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST
  • मनीष मल्होत्रा के घर डिनर पर पहुंची गौरी खान
  • साथ में नजर आईं महीप कपूर और सीमा खान

कोरोना के वजह से लगे लॉकडाउन के कारण घर में लम्बा वक्त बिताने के बाद बी टाउन के सेलिब्रिटीज अपने करीबी दोस्तों और परिवार से मिलने उनके घर जाते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में गौरी खान ने अपनी ग्लैम गर्ल्स महीप कपूर और सीमा खान को मनीष मल्होत्रा के घर डिनर पर देखा गया. जिसकी फोटोज मनीष मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. 
 
मनीष मल्होत्रा के घर पहुंची गौरी खान संग उनकी दोस्त  
मनीष मल्होत्रा ने इन ग्लैम गर्ल्स के लिए अपने घर पर डिनर पार्टी होस्ट की थी, जिसकी फोटोज इंटरनेट पर काफी देखने को मिल रही हैं. महीप और मनीष ने अपने इंस्टाग्राम पर डिनर की कुछ फोटोज अपने फैंस के लिए शेयर की हैं, जो अब काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. फोटो में गौरी ब्राउन टॉप, व्हाईट ब्लेजर और जींस में नजर आ रही हैं, वहीं बात महीप और सीमा के लुक की करें तो महीप ऑफ शोल्डर ब्लैक टॉप और सीमा गोल्डन टॉप में दिखाई दीं. तीनो ग्लैम गर्ल्स का लुक फैंस को भी बेहद खूबसूरत लगा.

Advertisement

सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए सीमा ने कैप्शन में लिखा "ये रात ग्लैम गर्ल्स के साथ." फोटोस सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और फैंस के द्वारा पसंद भी की जा रही हैं .

सिंगिंग में भी माहिर हैं हिना खान, इंडियन आइडल के टॉप-30 में बना चुकी हैं जगह

इससे पहले करीना कपूर खान, मलाइका अरोडा, करिश्मा कपूर ने भी मनीष मल्होत्रा के साथ गेट टूगेदर किया था, जिसकी फोटोस सोशल मीडिया पर छाई हुईं थीं. नीतू कपूर,  समारा सहानी,  रिद्धिमा कपूर सहानी ने भी इस हफ्ते डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर डिनर के लिए पहुंचे थे, जिसकी फोटोज ने फैंस द्वारा बेहद पसंद की गई थी. यह सभी जानते हैं कि मनीष मल्होत्रा बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने फैशन डिजाइनर और आर्टिस्ट हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement