Film Wrap: शाहरुख खान के खिलाफ फैन करेगा FIR! उर्फी जावेद के कपड़े बने 'कौम की इज्जत' का सवाल

फिल्म रैप में देखें सोमवार के दिन क्या हुआ खास. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने #asksrk सेशन रखकर सबको बड़ा-सा सरप्राइज दिया. किंग खान ने फैंस को दिल की बात करने का मौका दिया था. जहां फैंस ने उनपर FIR तक करने की बात कही, लेकिन घबराइये नहीं ये एक बेहद फनी इंसीडेंट था.

Advertisement
फिल्म रैप: शाहरुख खान, उर्फी जावेद फिल्म रैप: शाहरुख खान, उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

फिल्म रैप में देखें सोमवार के दिन क्या हुआ खास. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने #asksrk सेशन रखकर सबको बड़ा-सा सरप्राइज दिया. किंग खान ने फैंस को दिल की बात करने का मौका दिया था. जहां फैंस ने उनपर FIR तक करने की बात कही, लेकिन घबराइये नहीं ये एक बेहद फनी इंसीडेंट था. वहीं उर्फी का पहनावे पर फिर से सवाल उठ गए हैं, मानना है कि ये उनकी कौम को खतरे में डाल रही है. इसलिए फैजान चाहते हैं कि उर्फी अपनी कौम बदल लें. 

Advertisement

Pathaan की आंधी में ढेर हुआ 'शहजादा', नहीं मिल रही ऑडियंस, शाहरुख खान के आगे नहीं चले कार्तिक!
25 जनवरी को शाहरुख खान ने 4 साल बाद कमबैक कर बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कब्जा जमाया कि अभी तक कोई उन्हें हिला नहीं पाया है. 4 हफ्तों से पठान बॉक्स ऑफिस पर नॉनस्टॉप कमाई कर रही है. किंग खान को लेकर फैंस की दीवानगी ऐसी है कि उन्होंने 'शहजादे' को रिजेक्ट कर दिया. यहां कार्तिक की फिल्म शहजादा की बात हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर पठान की आंधी में कार्तिक की ये फिल्म डूब गई है.

बैरिकेड कूदकर अक्षय कुमार से मिलने पहुंचा फैन, बॉडीगार्ड ने मारा धक्का, फिर एक्टर ने जो किया होने लगी तारीफ
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सेल्फी' को लेकर चर्चा में हैं. खिलाड़ी कुमार जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन करते भी नजर आ रहे हैं. हाल ही में वे इमरान हाशमी संग मुंबई मेट्रो के सफर पर निकले थे. इसके बाद अब अक्षय फिर मुंबई के इवेंट में फिल्म का प्रमोशन करते नजर आए. इवेंट के दौरान अक्षय के एक फैन ने बैरिकेड कूदकर उनसे मिलने की कोशिश की. उसके बाद जो हुआ, उसकी शायद ही किसी ने कल्पना की होगी. 

Advertisement

शाहरुख खान के ख‍िलाफ होगी FIR, फैन बोला- 'ये बंदा झूठ बोलता है कि 57 साल का है' 
बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान फैंस को सरप्राइज करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. 20 फरवरी को भी किंग खान ने ट्विटर पर #Asksrk सेशन रख कर उनके चाहने वालों का मन खुश कर दिया. हमेशा की तरह फैंस ने शाहरुख खान से बेझिझक होकर सवाल किए और बॉलीवुड बादशाह ने बिंदास होकर फैंस के सवालों के जवाब दिए. 

उर्फी के अतरंगी कपड़ों को 'कौम की इज्जत का सवाल' क्यों मानते हैं फैजान अंसारी
उर्फी जावेद ने अपने अतरंगी और बोल्ड परिधानों से जहां सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों की फौज तैयार कर ली है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें कपड़ों के साथ उनके प्रयोग हजम नहीं हो रहे हैं. उन्हीं में से एक हैं फैजान अंसारी. फैजान अंसारी उर्फी के पीछे जैसे नहा-धोकर पड़े हैं. वो इस हद तक बिदके हैं कि उर्फी के खिलाफ फतवा जारी करने, उन्हें इस्लाम से बाहर करने यहां तक कि उनके मरने पर दफन के लिए कब्रिस्तान में जगह न देने की मुहिम चला रहे हैं. उर्फी के नुमाइशी कपड़ों को उन्होंने अब कौम की इज्जत का सवाल बताना शुरू कर दिया है.  

Advertisement

ऋतिक-दिलजीत से कंगना की पुरानी दुश्मनी, पूछा- दोनों में कौन फेवरेट? दिया ये जवाब
कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस कभी भी किसी मुद्दे पर अपनी राय देने से पीछे नहीं हटती हैं. फिर चाहे वो उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा मैटर ही क्यों ना हो. हाल ही में इसका एक खास नमूना भी देखने को मिला. कंगना ने ट्विटर पर #AskMeAnything सेशन किया, जहां उनसे ऐसे दो लोगों के बारे में जवाब मांगा गया, जिनसे उनका पंगा हो चुका है. लेकिन कंगना तो कंगना है भई, जवाब देने में वो जरा भी नहीं हिचकीं. एक्ट्रेस ने अपने ही तरीके से उस सवाल का बेधड़क जवाब दिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement