कांतारा चैप्टर 1 से सलार तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन बड़ी फिल्मों के ट्रेलर

बॉलीवुड से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स तक इस महीने और आने वाले वक्त में कुछ न कुछ नया और बेमिसाल रिलीज होने वाला है. इस हफ्ते प्रभास की मच अवेटेड फिल्म सलार पार्ट 1 का ट्रेलर रिलीज हुआ. इसके साथ ही नेटफ्लिक्स से सामने आए प्रोमो में हमने कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के नए शो के बारे में भी जाना.

Advertisement
ऋषभ शेट्टी, प्रभास ऋषभ शेट्टी, प्रभास

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST

बॉलीवुड से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स तक इस महीने और आने वाले वक्त में कुछ न कुछ नया और बेमिसाल रिलीज होने वाला है. इस हफ्ते कांतारा अ लेजेंड का टीजर रिलीज कर मेकर्स ने फैंस को उत्साहित किया, तो वहीं प्रभास की मच अवेटेड फिल्म सलार पार्ट 1 का ट्रेलर भी रिलीज हो गया. इसके साथ ही नेटफ्लिक्स से सामने आए प्रोमो में हमने कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के नए शो के बारे में भी जाना. देखिये इस हफ्ते किन फिल्मों, सीरीज और शोज के टीजर और ट्रेलर रिलीज हुए. 

Advertisement

कांतारा अ लेजेंड चैप्टर 1 

ऋषभ शेट्टी की सुपरहिट फिल्म कांतारा का प्रीक्वल कांतारा अ लेजेंड का दमदार टीजर इस हफ्ते रिलीज हुआ. इस फिल्म में आपको ऋषभ एक बार फिर मिस्टीरियस अवतार में देखने को मिलेंगे. साल 2024 में आप इस फिल्म को देख पाएंगे. 

सलार

प्रभास की फिल्म सलार का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. इसके टीजर के बाद अब मेकर्स ने ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है. ट्रेलर को फैंस का खूब प्यार भी मिल रहा है. मूवी में प्रभास के साथ साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे. सलार, 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इसका क्लैश शाहरुख खान की फिल्म डंकी से होने वाला है. 

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का नया शो

कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर अपनी सालों पुरानी लड़ाई को भुलाकर एक साथ एक शो में नजर आने वाले हैं. इस शो का टीजर भी इसी हफ्ते रिलीज हुआ. टीजर में दोनों 190 देशों के टूर पर जाने की बात कर रहे हैं. दोनों ने अपनी फ्लाइट में हुई लड़ाई पर भी जोक किया. दोनों का ये नया शो नेटफ्लिक्स पर आएगा.

Advertisement

द बॉयज सीजन 4 

अमेजन प्राइम का फेमस शो द बॉयज अपने सीजन 4 के साथ वापस लौट रहा है. इस बार होमलैंडर बेकाबू होकर कुछ बड़ा करने को तैयार है तो वहीं बुचर, द बॉयज के लीडर की अपनी नौकरी गवां चुका है. शो के नए टीजर में आप लोगों के बीच दंगों को भड़कते भी देखेंगे. शो का नया सीजन 2024 में आएगा.

द फ्रीलांसर 

मोहित रैना और अनुपम खेर स्टारर सीरीज 'द फ्रीलांसर' का सीजन 2 जल्द डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाला है. शो का ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुआ, जो दिखाता है कि नए सीजन में और भी बहुत कुछ दिलचस्प होने वाला है. ये शो आप 15 दिसंबर से देख पाएंगे.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement