क्या Don 3 में साथ दिखेगी अमिताभ बच्चन-शाहरुख की जोड़ी? Big B ने दिया बड़ा हिंट

इंटरनेट पर काफी वक्त से डॉन 3 बनने की चर्चा चल रही है. वहीं अब बिग बी ने भी डॉन 3 बनने का हिंट दिया है. असल में अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान के साथ एक अनदेखी फोटो शेयर की है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST
  • डॉन 3 को लेकर एक्साइटेड हुए फैंस
  • बिग बी की पोस्ट क्या कहती है!

बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कई बार ये बार साबित कर चुके हैं कि वो सोशल मीडिया प्रो हैं. इंस्टाग्राम हो या ट्विटर बिग बी हर प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव हैं. फैंस से कनेक्शन बनाये रखने के लिये बच्चन साहब रोज ही कुछ ना कुछ शेयर किया करते हैं. इस दफा उन्होंने फैंस से एक ऐसा सीक्रेट शेयर किया है, जिसे जानने के बाद हर कोई खुशी से उछलने वाला है. 

Advertisement

क्या बन रही है डॉन 3?
इंटरनेट पर काफी वक्त से डॉन 3 बनने की चर्चा चल रही है. वहीं अब बिग बी ने भी डॉन 3 बनने का हिंट दिया है. असल में अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ एक अनदेखी फोटो शेयर की है. थ्रोबैक में वो किंग खान को 'डॉन' फिल्म के ओरिजिनल पोस्टर पर ऑटोग्राफ देते दिख रहे हैं. 

डॉन 3 के पोस्टर पर शाहरुख खान को ऑटोग्राफ देते अमिताभ बच्चन

मालदीव में बेटी वामिका के साथ साइकिल चलाती दिखीं Anushka Sharma, अनदेखे वीडियो में कैद सुनहरी यादें

अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर की गई ये फोटो भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने के दौरान की है. इस मौके पर अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार और शाहरुख खान ने एक मैगजीन के लिये साथ में फोटोशूट कराया था. बस खुशी के इस पल में किंग खान ने बिग बी से 'डॉन' के पोस्टर पर ऑटोग्राफ देने की गुजारिश की. अमिताभ बच्चन ने भी शाहरुख का मान रखा और झट से पोस्टर पर ऑटोग्राफ दे डाला. 

Advertisement

Bhool Bhulaiyaa 2 OTT: अब OTT पर धमाल मचायेगी भूल भुलैया 2, जानें कब-कहां देख सकेंगे Kartik Aaryan की मूवी

वहीं अब अमिताभ बच्चन का पोस्ट देखने के बाद सोशल मीडिया पर  'डॉन 3' ट्रेंड होने लगा है. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि अब तो पक्का ही 'डॉन 3' बन कर रहेगी. अगर ऐसा होता भी है, तो क्या इस बार बिग बी और किंग खान साथ में पर्दे पर दिखाई देंगे. या फिर सिर्फ शाहरुख खान ही फिल्म के लीड हीरो होंगे. इन सारे सवालों का जवाब जानने के लिये हमें थोड़ा इंतजार करना होगा. हां... हां... पता है कि फिल्म को लेकर एक्साइटेड हो, पर इंतजार करने के अलावा कोई ऑप्शन भी तो नहीं है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement