शादी के बाद सबसे पहले ये काम करेंगे Alia Bhatt-Ranbir Kapoor, जानें क्या?

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में धूम धमाल मचा. चाहे शादी की तस्वीरें सामने नहीं आईं, काफी ज्यादा प्राइवेसी रखी गई, फिर भी इतना तो तय है कि नीतू कपूर के लाडले बेटे रणबीर की शादी में खूब महफिल सजी होगी. संगीत में मां और बहन करिश्मा कपूर ने डांस किया. शादी के ज्यादातर फंक्शंस रणबीर कपूर के घर वास्तु में ही हुए.

Advertisement
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट रणबीर कपूर-आलिया भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST
  • पति-पत्नी बने रणबीर-आलिया
  • रणबीर-आलिया की शादी हुई
  • नीतू कपूर ने उतारी बहू की नजर

बी-टाउन की सबसे क्यूट जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पति पत्नी बन गए हैं. मिस्टर और मिसेज कपूर को सोशल मीडिया पर शादी की बधाईयां मिल रही हैं. करीब 50 लोगों की मौजूदगी में कपल ने सात फेरे लिए. शादी के बाद रणबीर और आलिया की नई जिंदगी की शुरुआत खास होगी. जानते हैं कैसे.

शादी के बाद भगवान के दर्शन करेंगे रणबीर-आलिया

Advertisement

ज्यादातर न्यूलीमैरिड कपल्स की तरह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी शादी के बाद भगवान के दर्शन करेंगे. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी होने के बाद पहले दिन भगवान गणेश के दर्शन करेंगे. कपल मुंबई के फेमस सिद्धिविनायक मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद  लेगा. ऐसा करने वाले रणबीर और आलिया पहले कपल नहीं होंगे, उनसे पहले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी शादी के बाद सिद्धिविनायक मंदिर गए थे. मंदिर के बाहर से कपल की तस्वीरें वायरल हुई थीं.

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding Live Updates: Live: कपूर खानदान की बहू बनीं आलिया भट्ट, बजने लगे ढोल, बंटी मिठाई, थोड़ी देर में विदाई

रणबीर की हुईं आलिया

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बाद सिद्धिविनायक मंदिर जाते हैं या नहीं, इसका खुलासा बहुत जल्द हो ही जाएगा. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में धूम धमाल मचा. चाहे शादी की तस्वीरें सामने नहीं आईं, काफी ज्यादा प्राइवेसी रखी गई, फिर भी इतना तो तय है कि नीतू कपूर के लाडले बेटे रणबीर की शादी में खूब महफिल सजी होगी. संगीत में मां और बहन करिश्मा कपूर ने डांस किया. शादी के ज्यादातर फंक्शंस रणबीर कपूर के घर वास्तु में ही हुए.

Advertisement

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Shaadi: आलिया-रणबीर की शादी: पिंक साड़ी में करीना, नवाबी अंदाज में सैफ, देखें बारातियों का लुक

आलिया को बेटी मानते हैं करण जौहर

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में करण जौहर ने अहम भूमिका निभाई. करण जौहर आलिया को अपनी बेटी की तरह मानते हैं. आलिया की शादी में करण कई दफा इमोशनल हुए. आलिया के हाथ में मेहंदी का शगुन करण जौहर ने ही लगाया. वहीं फेरे की एक गांठ को करण जौहर ने बांधा. फैंस को अब इंतजार है #Ralia की वेडिंग फोटोज का.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement