अक्षय की 'सेल्फी' से अजय की 'भोला' तक, 2023 में ठंडी निकलीं ये बॉलीवुड फिल्में

2023 में एक तरफ तो बॉलीवुड को सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मिली. लेकिन दूसरी तरफ कई ऐसी फिल्में भी आईं जिनसे बॉक्स ऑफिस पर आग लगा देने की उम्मीद थी. मगर ये फिल्में उस उम्मीद का आधा भी पूरा नहीं कर पाईं, जो जनता ने लगाईं थीं. आइए बताते हैं कौन सी थीं ये फिल्में.

Advertisement
अजय देवगन, सलमान खान अजय देवगन, सलमान खान

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 23 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

शाहरुख खान का 4 साल बाद बड़े पर्दे पर लौटना थिएटर्स में माहौल जरूर जमाएगा, ये सबको पता था. लेकिन 'पठान' बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन जाएगी, ये थोड़ा सा उम्मीद से परे था. 'जवान' से शाहरुख ने एक बार फिर से कमाल किया और फिल्म ने कमाई के ऐसे आंकड़े जुटाए जो लोगों ने 'पठान' के समय भी नहीं देखे थे. 

Advertisement

शाहरुख तो सुपरस्टार हैं ही. एक बार को माना जा सकता है कि उनकी फिल्म क्या बड़ा कमाल कर देगी, अंदाजा लगाना मुश्किल है. रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' ऑलमोस्ट 150 करोड़ का नेट कलेक्शन कर जाएगी ये किसने ही सोचा होगा? 

2023 बॉलीवुड के लिए वो साल बनकर आया जब कोविड के बाद से स्ट्रगल कर रही इंडस्ट्री ने 'नॉर्मल' लेवल पर फंक्शन किया. शायद यही वजह थी कि जो हिट फिल्मों की कमाई के आंकड़े उम्मीदों से कहीं ज्यादा आगे पहुंचे. लेकिन इसी साल कई ऐसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ गईं, जिनसे बॉक्स ऑफिस पर बड़े धमाके के उम्मीद थी. आइए बताते हैं कौन सी हैं ये फिल्में... 

शहजादा 

'शहजादा' में कार्तिक आर्यन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

बॉलीवुड हिट्स के फ़ॉर्मूले पर देखें तो 'शहजादा' में क्या ऐसा नहीं था जो इसे एक पक्की हिट बना दे. 'भूल भुलैया 2' की कामयाबी के बाद आ रहे कार्तिक आर्यन, अल्लू अर्जुन की फिल्म का रीमेक और कार्तिक के साथ कृति सेनन की जोड़ी... लेकिन एंटरटेनमेंट के थर्मामीटर पर इस फिल्म में पर्याप्त गर्मी नहीं पाई गई और जनता ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया. बॉक्स ऑफिस पर 'शहजादा' का नेट कलेक्शन 40 करोड़ भी नहीं पहुंचा.
  
भोला 

Advertisement
'भोला' में अजय देवगन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

अजय देवगन का डायरेक्टर की कुर्सी पर लौटना, फैन्स के लिए एक एक्साइटमेंट वाली बात थी. 'कैथी' का रीमेक लेकर आ रहे अजय ने फिल्म में एक्शन का लेवल भी बहुत तगड़ा बना दिया. लेकिन कहीं न कहीं फिल्म का इमोशनल कोर थोड़ा कमजोर रह गया और स्लो स्क्रीनप्ले ने भी मामला डिस्टर्ब किया. साल की शुरुआत में सबसे दिलचस्प प्रोजेक्ट्स में गिनी जा रही 'भोला' बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ तक भी नहीं पहुंच सकी.

 
किसी का भाई किसी की जान

'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

शाहरुख की ही तरह सलमान खान भी 4 साल बाद लीड रोल में बड़े पर्दे पर आए. 'किसी का भाई किसी की जान' में उनके पास पूरी पारिवारिक कहानी भी थी. फिल्म के गाने भी आते ही पॉपुलर हो गए और सलमान के एक्शन वाले पोर्शन भी ट्रेलर में बहुत पसंद किए गए. लेकिन फिल्म लोगों को उस लेवल का एंटरटेनमेंट देने में नाकामयाब रही, जिसकी उम्मीद सलमान की फिल्मों से की जाती है. रिपोर्ट्स के हिसाब से, 130 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'किसी का भाई किसी की जान' इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 110 करोड़ के अंदर सिमट गई.

सेल्फी

Advertisement
'सेल्फी' में अक्षय कुमार, इमरान हाशमी (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

अक्षय कुमार के खाते में इस साल दो फ्लॉप फिल्में आईं- मिशन रानीगंज और सेल्फी. 'मिशन रानीगंज' की अनाउंसमेंट के साथ ही जब अक्षय का लुक सामने आया, तभी से फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बहुत ज्यादा नहीं नजर आ रही थी. हालांकि, ओटीटी पर आने के बाद लोगों फिल्म को ठीकठाक रिस्पॉन्स मिला. 

इसके उलट 'सेल्फी' एक ऐसा प्रोजेक्ट था जिसे देखने के लिए शुरुआत में जनता एक्साइटेड थी. अक्षय के साथ फिल्म में इमरान हाशमी भी थे. दोनों कलाकारों को बड़े पर्दे पर टक्कर लेते देखना फैन्स के लिए नई बात होती. मगर फिल्म के ट्रेलर और प्रोमोज से ही ये सारी एक्साइटमेंट ठंडी पड़ती चली गई और रिलीज तक आते-आते फिल्म की चमक जा चुकी थी. 20 करोड़ से भी कम कमाने वाली 'सेल्फी' पिछले कई सालों में अक्षय की सबसे बड़ी फ्लॉप है.

गणपत

'गणपत' में टाइगर श्रॉफ (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

टाइगर श्रॉफ का एक्शन अगले लेवल का है. 'वॉर' और 'बागी' फ्रैंचाइजी के बाद तो उनका एक्शन देखने वालों की अलग फैन फॉलोइंग है. डायरेक्टर विकास बहल ने जिस तरह 'गणपत' का फर्स्ट लुक पेश किया और फिल्म में टाइगर के किरदार का जैसा हाइप था, फिल्म उसके हिसाब से बहुत ठंडी निकली. फिल्म का बजट 200 करोड़ बताया गया था, और ये दो हफ्ते में 20 करोड़ का नेट कलेक्शन भी नहीं कर सकी. 

Advertisement

टाइगर 3 

'टाइगर 3' में सलमान खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

सलमान जब शाहरुख के साथ 'पठान' में, अपने स्पाई किरदार टाइगर के रोल में आए तो थिएटर्स में जैसे बिजलियां ही दौड़ गईं. कुछ महीने बाद 'टाइगर 3' में सलमान इस किरदार की पूरी नई फिल्म लेकर आए. ये कहना गलत होगा कि सलमान का जादू नहीं चला, क्योंकि फिल्म को रिकॉर्ड ओपनिंग मिली. रिलीज के दूसरे दिन तो 'टाइगर 3' ने 50 करोड़ का नेट कलेक्शन भी किया. मगर सॉलिड कहानी की कमी ने इस बार सलमान फैन्स को फिर से निराश किया. 

300 करोड़ के बजट में तैयार बताई गई  'टाइगर 3'  यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में सबसे महंगी फिल्म थी. लेकिन ये 'एक था टाइगर' की तरह 300 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं पार कर सकी और 284 करोड़ में ही सिमट गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement