Advertisement

बॉलीवुड

अभिषेक बच्चन की ऑनस्क्रीन बेटी, डेब्यू फिल्म से मिला फेम, कौन हैं अहिल्या बामरू?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST
  • 1/8

मशहूर डायरेक्टर शूजित सरकार की मचअवेटेड फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' रिलीज हो चुकी है. इसे पब्लिक और क्रिटिक्स का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.
 

  • 2/8

मूवी में अभिषेक बच्चन के काम की जमकर तारीफ हो रही है. इसे उनके करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस बताया जा रहा है. फिल्म में उनकी ऑनस्क्रीन बेटी रिया का रोल अहिल्या बामरू ने प्ले किया है.
 

  • 3/8

जानते हैं कौन है इंडस्ट्री में उभरती ये नई एक्ट्रेस... अहिल्या पेशे से टैलेंटेड मॉडल, एक्टर, वॉइसओवर आर्टिस्ट, डिजिटल क्रिएटर हैं. अपने शॉर्ट वीडियो और रील्स के जरिए वो ऑडियंस का दिल जीत रही हैं.
 

Advertisement
  • 4/8

उनका सिंगिंग को लेकर खास पैशन रहा है. अहिल्या ने यूट्यूब की मदद से गिटार बजाना सीखा है. वो इंग्लिश, हिंदी, फ्रेंच, बांग्ला में गाती हैं.
 

  • 5/8

शूजित सरकार की मूवी से अहिल्या ने फीचर फिल्म डेब्यू किया है. फैंस उन्हें अभी से राइजिंग स्टार बुलाने लगे हैं. पहली ही फिल्म में अभिषेक बच्चन जैसे बड़े स्टार संग काम कर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है.
 

  • 6/8

अहिल्या जब 3 साल की थीं, उनकी फैमिली पुडुचेरी मूव ऑन हुई थी. एक्ट्रेस ऑरोविले शहर (यूनिवर्सल सिटी) में पली बढ़ी हैं. यहां के लोगों संग रहने की वजह से उनमें पर्सनल ग्रोथ हुई है. वो कल्चर की तरफ अट्रैक्ट हुई हैं. 
 

Advertisement
  • 7/8

अहिल्या के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 461K फॉलोअर्स हैं. अपनी पहली फिल्म से वो इंडस्ट्री में बज क्रिएट करने में कामयाब हुई हैं. ऑनस्क्रीन की तरह अहिल्या को रियल लाइफ में भी सिंपल रहना पसंद है. 
 

  • 8/8

बात करें फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' की तो, ये कहानी है उस इंसान की जो कैंसर से पीड़ित है. उसके पास जीने के लिए बस 100 दिन बचे हैं. अभिषेक ने अर्जुन का रोल प्ले किया है. फिल्म में बनिता संधू, जॉनी लीवर भी अहम रोल में हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement