Advertisement

बॉलीवुड

इस दिवाली अभिनेत्री नुसरत भरूचा लगाएंगी छलांग, बताया क्या है आगे का प्लान

aajtak.in
  • 03 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST
  • 1/6

राजकुमार राव और नुसरत भरूचा फिल्म "छलांग" होगी दिवाली धमाका. ये कहानी बेहद सिंपल, मोटिवेशनल और बेहद एंटेरटेनिंग होगी. इस फिल्म में बहुत सारे बच्चो ने एक साथ काम किया है. उन्होंने कहा ये फिल्म इस लिए भी मेरे दिल के करीब है क्यूंकि की इसमे निभाया गया मेरा किरदार जो की एक नीलिमा नाम की  टीचर का है. एक सिंपल लड़की है. वैसी ही मैं भी रियल लाइफ में हूं. जब मैं अपने घर पर रहती हूं तो बेहद ही नोरमल लाइफ जीने वाली लड़की बन जाती हूं. और अगर फिल्म की बात करें तो नीलिमा की उसी सादगी में मेरे हीरो राजकुमार राव  जिनका नाम फिल्म में मोंटू है. उन्हे बेहद पसंद है और वो उसके लिए पागल है. मोंटू यानी राजकुमार राव इस फिल्म में एक PTA टीचर का किरदार निभा रहे है. जिन्हे अपनी नौकरी से ज्यादा अपनी इज्जत प्यारी है. और इसी जोश और जस्बे की वजह से वो नीलिमा को प्यारे है.

 

(रिपोर्ट- अनुराग गुप्ता) 

  • 2/6

फिल्म में आपके प्यार के लिए पीछे मोंटू हूडा चक्कर लगते नज़र आरहे है क्या कभी रियल लाइफ में आपका किसी मोंटू से सामना हुआ?

इस सवाल का जवाब देते हुए नुसरत ने कहा की जी हां, मेरे भी रियल लाइफ में ऐसे मोंटू से सामना हुआ. जो साथ निभाने के बड़े-बड़े वादे कसमे खाते है. मेरे हिसाब से वो आपके साथ कितनी देर बिताते है उस पर निर्भर करता है. कहने और करने में बहुत फर्क होता है. लेकिन इस फिल्म में मोंटू हूडा मेरा दिल जीत पाएंगे की नहीं ये तो फिल्म जा कर देखंगे तो पता चलेगा.

  • 3/6

नुसरत ने फिल्म के लिए सीखी हरियाणवी भाषा राजकुमार राव ने दी क्लास

इस बारे में तो मैं ये कहना चाहूंगी, की हरियाणवी सीखना बड़ा मुश्किल भी रहा और बड़ा मजेदार भी रहा ,लेकिन ये वो था की जिसे करने में मुझे बेहद अच्छा लगा. क्योंकी मैं हमेशा से ही हरियाणवी भाषा से आकर्षित होती थी, हालांकि मुझे कभी बोलना नहीं आता था लेकिन सुन्ना बेहद पसंद था. मैंने सिर्फ फिल्मों में हरियाणवी बोलते हुए सुना था. मेरे आस-पास की ज़िन्दगी में फॅमिली या फ्रेंड्स में भी कोई हरियाणवी नहीं बोलता था. तो बेहद पास से मैं हरियाणवी से वाकिफ नहीं थी. लेकिन इस भाषा की खासियत ये है की हरियाणवी में एक अलग तरह का फ्लेवर और कैरेक्टर है. मैं हमेशा से सोचती थी की कभी मुझे मौका मिला तो मैं हरियाणवी में भी किरदार करूंगी. भगवान् का शुक्र है की ये मौका मुझे मेरी इस दिवाली पर रिलीज हो रही फिल्म "छलांग में मिला. ये बात भी सच्ची है की मेरी पहली वर्कशॉप मेरे कोस्टार राजकुमार ने ही ली थी. उन्होंने ही मुझे समझाया था की कैसे कहा पंच देना है. क्योंकी वो खुद बेहद अच्छी तरह हरियाणवी बोलते है.

Advertisement
  • 4/6

राजकुमार राव और कार्तिक आर्यन में से कौन है नुसरत भरूचा की पसंद 

मैंने कार्तिक आर्यन के साथ सोनू के टीटू की स्वीटी में काम किया है. और राजकुमार के साथ मैं छलांग से पहले एकता कपूर की फिल्म लव सेक्स और धोखा में भी काम कर चुकी हूं. हालांकि हम दोनों ने एक साथ स्क्रीन पर कोई भी सीन शेयर नहीं किया. लेकिन अब हमने साथ छलांग में काम किया है तो मेरी नजर में दोनों ही एक्टर्स अपनी-अपनी जगह बेहद टैलेंटेड है. दोनों की अपनी-अपनी खासियत है. हां अगर मैं ये कहूं की मुझे सबसे ज्यादा सीखने को किसे मिला तो मैं राजकुमार का नाम लुंगी. अपनी फिल्मों में राजकुमार ने कई तरह के बेजोड़ किरदार निभाए है.

  • 5/6

यो यो हनी सिंह है नुशरत के वन एंड ओन्ली सेल्फी मैन

जी हां ये बात सच है की मैंने अपनी लाइफे में आजतक किसी के साथ सेल्फी नहीं खिचवाई. मेरी एकलौती सेल्फी हनी सिंह के साथ है, क्योंकी मैं पहले से उनकी बहुत बड़ी फैन रही हूं. और मुझे याद है की प्यार का पंचनामा की शूटिंग के दौरान हम दिल्ली एयरपोर्ट पर थे. और वहां हनी सिंह भी आए हुए थे. मैं दौड़ कर गई और बोली की सर मुझे आपके साथ एक सेल्फी लेनी है और फिर मैंने एक सेल्फी ली. हनी सिंह के साथ इस फिल्म में एक बार फिर काम करने का मौका मिला बेहद मजा आया और साथ में ही गाने भी बहुत ट्रेंड हो रहे है. अभी हालही में मैंने उनके लिए दिल्ली में एक और शूट किया वो मुझे कहते है की नुसरत मैं तुम्हारा फैन हूं. 

  • 6/6

नुसरत छलांग के बाद बहुत जल्द सनी कौशल के साथ फिल्म हुड़दंग में आएंगी नज़र

जी हां फिल्म हुड़दंग भी बहुत अच्छी फिल्म है. जिसकी शूटिंग खत्म करके मैं आज ही आगरा से वापस लौटी हूं. इस लॉकडाउन की वजह से थोड़ा बहुत काम बाकी रह गया था. लेकिन अब सारी शूटिंग पूरी हो चुकी है. आपको बता दे की फिल्म के डायरेक्टर निखिल नागेश भट है और फिल्म हुड़दंग में नुसरत के अलावा सनी कौशल और विजय वर्मा मुख्या किरदार में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement