तारा सुतारिया बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनके आउटफिट और लुक्स की चर्चा अक्सर होती रहती है. तारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने फोटोशूट से तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने कुछ बेहद खूबसूरत फोटोज को शेयर किया है.
इन तस्वीरों में तारा सुतारिया ओरगांजा की बेहद सुन्दर चेरी रेड कलर की सिल्क साड़ी में नजर आ रही हैं. तारा की यह साड़ी त्योहारों के सीजन के लिए परफेक्ट है. इस प्रिंटेड साड़ी में बढ़िया डिजाइन को देखा जा सकता है. तारा ने इसके साथ मरोड़ी और दबका के काम वाला ब्लाउज पहना है.
अगर आप इस साड़ी की कीमत के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि यह 45 हजार रुपये की है. इस बेहतरीन साड़ी को डिजाइनर पुनीत बलाना ने डिजाइन किया है. पुनीत की वेबसाइट पर इस साड़ी को खरीदा जा सकता है.
बता दें कि तारा सुतारिया को अपने बोल्ड लुक्स के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने कुछ समय पहले अपना बिकिनी फोटोशूट भी करवाया था, जिसमें वह बला की सुन्दर लग रही थीं.
इसके अलावा उन्हें अपने बॉयफ्रेंड आदर जैन की बर्थडे पार्टी में भी देखा गया था. तारा और आदर अपने दोस्तों संग अलीबाग के एक आलीशान रिजॉर्ट में छुट्टी बिताने के लिए गए थे, जहां धूमधाम से आदर का जन्मदिन भी मनाया गया था.
इससे पहले तारा सुतारिया ऑरेंज रंग के एक लाजवाब लहंगे में नजर आई थीं. यह लहंगा डिजाइनर ऋतू कुमार के कलेक्शन का था और इसकी कीमत 82 हजार थी. डीप नेक वाले ब्लाउज और कढ़ाईदार चुन्नी के साथ तारा का लुक देखने लायक था.
तारा सुतारिया के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर हैं. फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं.
फोटो सोर्स : तारा सुतारिया ऑफिशियल इंस्टाग्राम