एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर सभी के दिल में अलग जगह बना ली है. उन्होंने हर तरह के किरदार निभा अपना टैलेंट साबित कर दिया है. लेकिन इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है.
तापसी के मुताबिक इस इंडस्ट्री में कई ऐसे मौके थे जब उन्हें काफी बुरा लगा. जब उन्हें बेकार वजहों के चलते फिल्म से निकाला गया. एक्ट्रेस के मुताबिक उन्हें हीरो की पत्नी की वजह से भी फिल्म में रिप्लेस कर दिया गया था.
इस बारे में फिल्मफेयर से बातचीत में तापसी ने कहा है- मुझे एक फिल्म में सिर्फ इसलिए रिप्लेस कर दिया गया क्योंकि हीरो की पत्नी मुझे उस फिल्म का हिस्सा नहीं चाहती थी. एक्ट्रेस की माने तो उनकी राय उस समय मायने नहीं रखती थी.
वहीं अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए एक्ट्रेस बताती हैं कि उनके लुक्स को लेकर भी कई तरह के तंज कसे जाते थे. उन्हें बताया जाता था कि वे ज्यादा सुंदर नहीं दिखती हैं.
कई मौकों पर एक्ट्रेस के सीन्स को सिर्फ इसलिए बदला जाता था क्योंकि उनकी वजह से मेल एक्टर का किरदार कमजोर दिख रहा था. तापसी के मुताबिक उन्होंने ऐसे बेवजह बदलावों का हमेशा विरोध किया था.
वहीं तापसी ये भी बताती हैं कि कई बार लीड हीरो को उनके बोलने के अंदाज से भी परेशानी हो जाती थी. वे कहती हैं- एक फिल्म की शूटिंग के समय एक्टर को मेरा डायलॉग पसंद नहीं आया. उन्होंने उसे चेंज करने को कह दिया. जब मैंने मना किया तो उन्होंने डबिंग आर्टिस्ट को बुला वो डायलॉग बुलवा लिया.
तापसी के मुताबिक कई मौकों पर दूसरे कलाकारों की वजह से उन्हें अपनी फीस तक कम करने को कहा गया है. उनकी माने तो अगर किसी मेल हीरो की पिछली फिल्म नहीं चलती तो उनसे अगली फिल्म में अपनी फीस कम करने को कहा जाता है जिससे बजट कंट्रोल किया जा सके.
(INSTAGRAM)