बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने हाल ही में न्यू ब्राइड रिया कपूर और उनकी बहन सोनम कपूर संग पार्टी की, जिसकी फोटोज उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं.
रिया कपूर ने अगस्त के महीने में फिल्ममेकर करण बूलानी संग शादी रचाई. यह शादी अनिल कपूर के जुहू स्थित बंगले में हुई, जिसमें इंडस्ट्री के बहुत ही कम लोग मौजूद रहे थे.
पार्टी की फोटोज शेयर करते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा कि लेटेस्ट और कूलेस्ट ब्राइड के साथ मैं हूं. रिया कपूर शादी को एक वाइब बताती नजर आ रही हैं.
सोनम और डिजाइनर शहला खान संग स्वरा ने फोटोज शेयर की हैं. इसके अलावा सोनम संग फोटो शेयर करते हुए स्वरा ने हार्ट इमोजी बनाई है. करण बूलानी की बहन करिश्मा बूलानी संग भी स्वरा ने एक स्नैप शेयर किया है.
बता दें कि स्वरा भास्कर की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' को रिया कपूर ने प्रोड्यूस किया ता. इस फिल्म में सोनम कपूर, करीना कपूर खान और शिखा तलसानिया भी अहम भूमिका में नजर आए थे.
सोनम और स्वरा दोनों ही काफी अच्छे दोस्त हैं. स्वरा ने एक बार बताया था कि सोनम की शादी में वह शामिल हो सके, इसके लिए एक्ट्रेस ने कड़ी मेहनत की थी.
रेडियो सिटी संग बातचीत में स्वरा ने बताया था कि सोनम और मेरे भाई की शादी की तारीख एक ही थी, 12 मार्च. सोनम फिल्म के सेट पर काफी निराश होकर आई थीं. मैंने उनसे पूछा था कि क्या हुआ.
"मेरे भाई ईशान की शादी की तारीख और सोनम की शादी की तारीख एक ही थी. ऐसे में सोनम ने मेरे से रिक्वेस्ट करते हुए भाई ईशान की शादी की तारीख बदलने के लिए कहा था."
इसके साथ ही सोनम ने य़ह वादा किया था कि वह अपने पिता अनिल और मां सुनीता को शादी की तारीख बदलने के लिए कहेंगी. अगर वह मान जाते हैं तो शादी की तारीख बदली जा सकती है. ऐसे में सोनम ने मार्च नहीं मई में शादी की थी.
(फोटो क्रेडिट- स्वरा भास्कर, इंस्टाग्राम)