Advertisement

बॉलीवुड

मां बनने वाली हैं सोनम कपूर, 40 की उम्र में करेंगी दूसरे बच्चे का वेलकम, स्टाइल से किया ऐलान

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST
  • 1/11

बॉलीवुड फैशन आइकॉन सोनम कपूर एक बार फिर खुशखबरी लेकर आई हैं. कपूर खानदान में दोबारा किलकारी गूंजने वाली है. वो प्रेग्नेंट हैं.

Photo: Instagram @sonamkapoor

  • 2/11

सोनम ने सभी अटकलों पर फुल स्टॉप लगाते हुए बताया है कि वो और उनके पति आनंद आहूजा दूसरे बच्चे का वेलकम करने वाले हैं. इस खबर ने उनके फैंस और फिल्मी गलियारों में धूम मचा दी है.

Photo: Instagram @sonamkapoor

  • 3/11

सोनम ने इस गुड न्यूज का ऐलान इस बार जरा हटके किया. उन्होंने रेगुलर अनाउंसमेंट पोस्ट ना करते हुए अपनी कुछ स्टाइलिश तस्वीरें शेयर कीं, और बताया कि वो फिर से मां बनने वाली हैं. 

Photo: Instagram @sonamkapoor

Advertisement
  • 4/11

सोनम ने पिंक कलर के फॉर्मल लेकिन फैशनेबल आउटफिट में कई तस्वीरें पोस्ट कीं. वो पेंसिल कट स्कर्ट के साथ ब्लेजर टीम अप किए नजर आईं. साथ में हैंडबैग और ब्लैक शेड्स मैच किए थे. 

Photo: Instagram @sonamkapoor

  • 5/11

सोनम ने बेबी बंप पर हाथ रखते हुए हिंट दिया कि वो प्रेग्नेंट हैं. साथ ही कैप्शन में सिर्फ 'मदर' यानी मां लिखा. और एक किसिंग इमोजी पेस्ट किया. 

Photo: Instagram @sonamkapoor

  • 6/11

सोनम का ये अंदाज हर किसी के दिल में उतर गया. मानना पड़ेगा- वो यूं ही नहीं फैशनिस्टा कहलाती हैं. फैंस ने उन्हें खूब बधाई दी. 

Photo: Instagram @sonamkapoor

Advertisement
  • 7/11

वहीं सेलेब्स दोस्तों की बेस्ट विशेज की भी भरमार लग गई. परिणीति चोपड़ा ने बधाई मामासिटा लिखा, तो वहीं करीना ने सोना और आनंद लिखकर प्यार लुटाया. न्यू मॉम पत्रलेखा ने भी अपना अफेक्शन शो किया. 

Photo: Instagram @sonamkapoor

  • 8/11

सोनम और आनंद की शादी 2018 में हुई थी. शादी के 4 साल बाद यानी साल 2022 में कपल ने बेटे वायु का वेलकम किया था. अब वो 3 साल बाद फिर से अपने दूसरे बेबी के स्वागत की तैयारी में जुट गए हैं. 

Photo: Instagram @sonamkapoor

  • 9/11

कहा जा रहा है कि सोनम अपनी प्रेग्नेंसी के दूसरे ट्रायमेस्टर में हैं. वो 40 साल की उम्र में फिर मां बनेंगी. उनकी फैशनेबल फोटोज को देखकर फैंस ने 'प्रेग्नेंसी ग्लो' की बात कहनी शुरू कर दी है.

Photo: Instagram @sonamkapoor

Advertisement
  • 10/11

सोनम अपनी पहली प्रेग्नेंसी में भी स्टाइल की मिसाल बनी थीं. तब उन्होंने एक आइवरी ऑउटफिट पहना था, जो डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला का था. उनका अंदाज इतना ग्लैमरस था कि मेटरनिटी फैशन की सीमाओं को ही बदल दिया. 

Photo: Instagram @sonamkapoor

  • 11/11

और अब सोनम फिर से 'मॉम स्टाइल + स्टार पावर' का कॉम्बिनेशन देने को तैयार दिख रही हैं. हाल ही में सोनम अपनी कजिन अंशुला कपूर की एंगेजमेंट पर पहुंची थीं, जहां से उनकी सेकेंड प्रेग्नेंसी की खबरों को हवा मिली थी.

Photo: Instagram @sonamkapoor

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement