बॉलीवुड सितारों की चकाचौंध से भरी जिंदगी सभी को आकर्षिक करती है. चाहे वो उनके कपड़े हो या उनके एसेसरीज. हाल ही में शाहिद कपूर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान शाहिद बेहद महंगा बैकपैक कैरी किए नजर आए.
शाहिद कपूर को मुंबई के एयरपोट पर स्पॉट किया गया. उन्होंने व्हाइट कैपरीज और हूडी पहना था. इस आउटफिट के साथ शाहिद ने ब्लैक कैप और सनग्लासेज लगाए थे.
इस बार शाहिद के आउटफिट से ज्यादा उनके बैकपैक ने सभी का ध्यान खींचा. दरअसल, लेदर मटीरियल वाला शाहिद का यह बैकपैक काफी महंगा है.
देखने में स्टाइलिश शाहिद का यह बैकपैक Givenchy Antigona का है, जिसकी कीमत 2990 यूएस डॉलर्स है. भारतीय करेंसी के मुताबिक यह बैकपैक 2, 19, 400 रूपये है.
इससे पहले शाहिद अपने ट्रिपल लेयर्ड मास्क को लेकर भी चर्चा में रहे थे. उन्हें दो दिन पहले मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था जब शाहिद ने चेहरे पर तीन लेयर वाला मास्क पहन रखा था.
कुछ यूजर्स ने शाहिद को उनके ट्रिपल लेयर्ड मास्क के लिए ट्रोल भी किया था. एक यूजर ने ये तक कह दिया कि शाहिद इस मास्क में शायद सांस भी नहीं ले पा रहे होंगे.
लेकिन शाहिद भी कहां चुप रहने वाले थे. उन्होंने ट्रोलर्स को उल्टा जवाब देते हुए उनकी बोलती बंद कर दी. अपने लुक को डिफेंड करते हुए एक्टर ने ट्वीट किया-ऐसा बिल्कुल नहीं है, मैं तो पिछले साल से अपनी सांस रोक कर खड़ा हूं.
फोटोज- योगेन शाह
वर्क फ्रंट पर शाहिद कपूर जल्द ही फिल्म जर्सी में नजर आने वाले हैं. क्रिकेट पर बनी इस फिल्म को इसी साल रिलीज करने की तैयारी है. एक्टर ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है, खूब चोटें खाई हैं और अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है.
फोटो- इंस्टाग्राम