सारा अली खान इन दिनों गुलमर्ग की वादियों में बर्फबारी का लुत्फ उठा रही हैं. वे गुलमर्ग में अपने भाई इब्राहिम, मां अमृता और दोस्तों के साथ वेकेशन मना रही हैं. हाल ही में सारा ने मां अमृता के साथ वीडियो शेयर किया है जिसमें वे गंडोला राइड और स्नो बाइक राइड करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को सारा ने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में शूट किया है.
सारा इस वीडियो में गंडोला राइड में मां के साथ बैठकर रिपोर्टिंग करती नजर आ रही हैं. उनके रिपोर्टिंग करने का तरीका बड़ा ही मजेदार है. सारा शायराना अंदाज में कहती हैं- 'नमस्ते दर्शकों जैसा कि आप देख सकते हैं बाहर बर्फ पड़ रही है किंतु हमारी माता श्री हमारे साथ गंडोला पर चढ़ रही है'.
इस दौरान अमृता गंडोला पर डरी हुई नजर आईं. सारा ने कैमरे पर उनके डर का भी जिक्र किया और फिर स्नो बाइक राइड के लिए तय स्थान पर पहुंचें.
यहां बर्फबारी के बीच सारा अपनी रिपोर्टिंग जारी रखती हैं और बताती हैं कि उन्हें यहां खूब मजा आया. सारा तुकबंदी करते हुए कहती हैं- 'जैसा कि आप देख सकते हैं हम आ गए हैं ऊपर, मजा आया हमें सुपर-डुपर'.
सारा अली खान का यह फनी वीडियो फैंस और सेलेब्स को काफी पसंद आ रहा है. फैंस ने हार्ट, फायर, स्माइलिंग इमोजीज शेयर कर सारा के वीडियो पर रिएक्ट किया है. पिछले कुछ घंटों में सारा के इस वीडियो को 30 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
इससे पहले सारा ने भाई इब्राहिम के साथ स्नोबाइक पर बैठे तस्वीरें साझा की थी. सारा ने अपनी एक सोलो फोटो भी साझा की है, जिसमें वे स्नो जेट स्की पर बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं. चारों ओर सफेद बर्फ की चादर के बीच सारा की ये तस्वीर बेहद खूबसूरत है.
उन्होंने अपने सिंगिंग टैलेंट को दिखाते हुए एक वीडियो भी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी. वे एक इवेंट में कव्वाली परफॉर्मर्स के साथ 'दमादम मस्त कलंदर' गाने पर सुर से सुर मिलाती नजर आईं.
सारा को अक्सर मां अमृता और इब्राहिम के साथ ट्रिप्स पर देखा गया है. मालदीव हो या पटौदी पैलेस सारा फैमिली के साथ छुट्टियों का जमकर लुत्फ उठाती हैं.
वर्कफ्रंट पर सारा अली खान फिल्म अतरंगी रे में नजर आने वाली हैं. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सारा, धनुष और अक्षय कुमार के साथ दिखेंगी. ताज महल में फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी फोटोज सामने आई थी.