आज हर जगह नेशनल पेट डे मनाया जा रहा है. दुनिया में लोग डॉग और कैट से बेहद प्यार करते हैं और उनको पालना भी पसंद करते हैं. बॉलीवुड में कई सेलेब्स हैं, जिनके पास डॉग और कैट हैं और वे उन्हें बेहद प्यार करते हैं. वे अपनी तस्वीरें और वीडियो अक्सर अपने पेट्स के साथ शेयर करते नजर आते हैं.
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली को डॉग्स बेहद पसंद हैं और वे अक्सर अपने डॉग्स के साथ पिक्चर शेयर करते नजर आते हैं. मालूम हो कुछ समय पहले अनुष्का ने अपने डॉग ब्रूनो को खो दिया था, लेकिन अब वे अपने लैब्राडोर के साथ चिल करती दिखाई देती हैं.
picture credit: @anushkasharma
आलिया भट्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट कैट लवर हैं. वे अक्सर अपनी कैट एडवर्ड के साथ पिक्चर शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी बहन शाहीन के साथ एक नई बिल्ली खरीदी थी, जिसका नाम उन्होंने रखा जुनिपर. आपको बता दें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के पेट डॉग्स के साथ समय बिताती दिखाई देती हैं.
picture credit: @aliaabhatt
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस तीन पेट्स के मालिक हैं, जिनका नाम है डायना, जीनो और पांडा. प्रियंका अक्सर अपने डॉग डायना के साथ तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं. मालूम हो एक्ट्रेस डायना के काफी करीब हैं.
picture credit: @priyankachopra
सलमान खान
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पेट्स लवर हैं. वे अपने घर पर अपने डॉग्स के अलावा घोड़ों की भी देखभाल करते हैं. साल 2018 में, सलमान ने अपने सबसे पुराने डॉग नियपोलिटन मास्टिफ़ को खो दिया था, जिसके बाद सलमान ने पिक्चर भी शेयर की थी. अब एक्टर के पास और डॉग्स हैं. जिनका नाम है मोगली (लैब्राडोर रेटरिएवेर), वीर (डॉग डे बोर्डियॉक्स), सैंडी (सेंट बर्नार्ड).
दिशा पाटनी
दिशा पाटनी अक्सर अपने डॉग्स के साथ फोटोज शेयर करती नजर आती हैं. वे डॉग्स से बेहद प्यार करती हैं. आपको बता दें एक्ट्रेस के पास एक या दो नहीं बल्कि चार पेट्स हैं, जिसमें से दो डॉग्स बेला-गोकू और दो कैट्स जैस्मीन-कीटी है.
picture credit: @dishapatani
कृति सेनन
कृति सेनन बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. कृति और उनकी बहन नूपुर को डॉग्स बेहद पसंद हैं. वे अक्सर अपने डॉग डिस्को (Bichon Frise) के साथ फोटोज शेयर करती दिखाई देती हैं. आपको बता दें हाल ही में एक्ट्रेस ने एक डॉग लॅब्राडूडल को अडॉप्ट किया था, जिसका नाम उन्होंने फोबे रखा.
picture credit: @kritisanon
श्रद्धा कपूर
फिल्म आशिकी-2 से करियर की शुरुआत करने वालीं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के पास एक डॉग है, जिसके साथ वे अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. आपको बता दें श्रद्धा ने अपने डॉग का 10th बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था.
picture credit: @shraddhakapoor
फरहान अख्तर
फरहान अक्सर अपने पेट डॉग्स के साथ खूबसूरत फोटोज शेयर करते नजर आते हैं. वे अपने डॉग्स के बेहद करीब हैं. आपको बता दें भाग मिल्खा भाग एक्टर के पास दो डॉग्स हैं - टायसन और जिम.
picture credit: @faroutakhtar