अमेरिका और यूरोप समेत पूरे देशभर में क्रिसमस की धूम है. 25 दिसंबर का दिन हर किसी के लिए खास होने वाला है, लेकिन लगता है कि एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत के लिए ये स्पेशल दिन थोड़ा जल्दी आ गया.
दरअसल, मल्लिका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैन्स को जानकारी दी है कि उन्होंने हाल ही में 'द व्हाइट हाउस' में क्रिसमस पार्टी अटेंड की.
मल्लिका को अमेरिकन प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की ओर से 'द व्हाइट हाउस' में क्रिसमस पार्टी अटेंड करने का न्योता मिला था. मल्लिका अपने बेस्ट आउटफिट में इसे अटेंड करने के लिए पहुंचीं.
एक्ट्रेस ने पेस्टल मल्टीकलर शिमरी गाउन पहना था जो बॉडी फिटेड था. ओपन हेयर, न्यूड मेकअप और रेड लिपस्टिक में मल्लिका कहर ढा रही थीं.
हाथों में गोल्डन कड़े पहने थे और सिल्वर बैग कैरी किया था. मल्लिका का स्टाइल टू द पॉइंट था और वो काफी खुश नजर आ रही थीं.
इसके अलावा मल्लिका ने डोनाल्ड ट्रंप का स्पीच देते हुए एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वो 'द व्हाइट हाउस' की पार्टी में मौजूद सभी लोगों को क्रिसमस की बधाई देते नजर आ रहे हैं.
मल्लिका ने फोटोज के कैप्शन में लिखा- मुझे 'द व्हाइट हाउस' से क्रिसमस का इन्विटेशन आया था. डिनर था और मेरे लिए ये मोमेंट पूरी तरह से स्पेशल रहा. मैं शुक्रगुजार हूं.
फैन्स मल्लिका के इस अंदाज को देखकर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि एक्ट्रेस को क्रिसमस पार्टी के लिए 'द व्हाइट हाउस' से न्योता भी मिल सकता है. फैन्स कह रहे हैं कि मल्लिका में कुछ तो बात है जो यहां तक पहुंची हैं.