Advertisement

बॉलीवुड

OTT पर एंट्री को तैयार माधुरी, फिल्मों में कमबैक रहा था फ्लॉप

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST
  • 1/9


बॉलीवुड की धक धक गर्ल एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित हिंदी सिनेमा की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उन्होंने अपने जमाने में एक से बढ़कर फिल्मों से फैंस का दिल जीता. अब माधुरी डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं. 

  • 2/9


माधुरी फाइंडिंग अनामिका नाम के प्रोजक्ट में नजर आएंगी. इसे नेटफिलिक्स पर रिलीज किया जाएगा. माधुरी के डिजिटल डेब्यू को लेकर हर कोई एक्साइटेड है. 
 

  • 3/9


माधुरी ने तेजाब, हम आपके हैं कौन, दिल, सैलाब, जमाई राजा, प्रेम ग्रंथ, आरजू, दिल तो पागल है जैसी शानदारी फिल्मों में काम किया. लेकिन जब उन्होंने शादी की तो वो अमेरिका जाकर बस गईं.   
 

Advertisement
  • 4/9

इसके बाद माधुरी दीक्षित ने फिल्म आजा नचले से कमबैक किया था. आजा नचले से पहले उनका आखिरी प्रोजेक्ट देवदास था, जो कि 2002 में रिलीज हुई थी. 
 

  • 5/9


फिल्म आजा नचले 2007 में आई थी. इस फिल्म में माधुरी के किरदार का नाम दीया था. इस एक म्यूजिकल ड्रामा थी. इसके गाने तो काफी हिट हुए लेकिन फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. 

  • 6/9


कमबैक के बाद माधुरी की फिल्मों में वो जादू देखने को नहीं मिला, जो पहले थे. आजा नचले के बाद उनकी लगभग फिल्में फ्लॉप रहीं या एवरेज. 
 

Advertisement
  • 7/9


माधुरी, डेढ़ इश्किया, बॉम्बे टॉकीज, गुलाब गैंग, कलंक और टोटल धमाल में दिखीं. टोटल धमाल को छोड़ दें तो बाकी फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं. 

  • 8/9


वहीं टोटल धमाल की बात करें तो ये फिल्म कमर्शियली तो हिट साबित हुई, लेकिन माधुरी को इससे ज्यादा कुछ हासिल नहीं हुआ. 

  • 9/9

अभ माधुरी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आएंगी. इस प्रोजेक्ट्स से माधुरी के फैंस को काफी उम्मीदें हैं. फाइंडिंग अनामिका में संजय कपूर, राजश्री देशपांडे, सुहासिनी जैसे स्टार्स हैं.

 

फोटोज- माधुरी इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement