ओटीटी प्लेटफॉर्म के बूम होने के बाद से फैंस के लिए एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड हो गया है. नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो पर एंगेजिंग कंटेंट देखने वाली ऑडियंस के बीच इन दिनों जियो हॉटस्टार के शोज को काफी कंज्यूम किया जा रहा है. बैक टू बैक कई हिट शोज और मूवीज इस प्लेटफॉर्म पर देखने को मिली है. यहां पर आपको थ्रिलर, क्राइम, फैमिली ड्रामा से लेकर हॉरर कॉमेडी तक देखने को मिलेगी.
जियो हॉटस्टार के इन सुपरहिट शोज ने व्यूअरशिप में रिकॉर्ड भी तोड़े हैं. इस फेहरिस्त में स्पेशल ऑप्स, आर्या, द नाइट मैनेजर के अलावा कई साउथ इंडस्ट्री की हिट मूवी भी शामिल हैं. इन शोज को आप बिंजवॉच कर सकते हैं. जानते हैं इन हिट शोज के बारे में...
स्पेशल ऑप्स सीजन 2 कुछ वक्त पहले स्ट्रीम हुआ था. स्पेशल एजेंट हिम्मत सिंह जिस तरह अपने नेशनल-इंटरनेशनल मिशन को सीक्रेट टीम के जरिए पूरा करता है वो देखना मजेदार है. केके मेनन की दमदार एक्टिंग और नीरज पांडे का डायरेक्शन इस शो को स्पेशल बनाता है. सीजन 1 की तरह सीजन 2 को भी जबरदस्त व्यूअरशिप और तारीफ मिली. ये शो देखकर आप बिल्कुल बोरियत फील नहीं करेंगे.
क्रिमिनल जस्टिस जियो हॉटस्टार के हिट शोज में शामिल है. इसके लेटेस्ट सीजन को 27.7 मिलियन व्यूअरशिप मिली. सीरीज में वकील बने माधव मिश्रा (पंकज त्रिपाठी) जिस मासूमियत और सूझबूझ के साथ केस को सुलझाता है, वो इस शो को खास बनाता है. पंकज त्रिपाठी शो की आत्मा हैं. हर सीजन वो आकर फैंस को सरप्राइज कर जाते हैं. इसके अभी तक 4 सीजन आ चुके हैं. सभी हिट हुए हैं. क्राइम और लीगल ड्रामा देखने के शौकीनों के लिए ये शो मस्ट वॉच है.
सुष्मिता सेन की क्राइम थ्रिलर ड्रामा आर्या को मिस करना भूल होगी. इस शो ने उनके करियर को माइलेज दी. आर्या ने साबित किया कि सुष्मिता लेडी गैंगस्टर के रोल को उम्दा तरीके से निभा सकती हैं. सीरीज में दिखाया गया कैसे पति के मर्डर के बाद वो उसके खून का बदला लेती है. इस बीच अपने बच्चों पर आने वाली मुश्किलों से शेरनी बनकर लड़ती है.
जियो हॉटस्टार के बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म से ज्यादा उभरने का क्रेडिट इस पर टीवी के हिट शोज का एक्सेस होना भी है. बिग बॉस, लाफ्टर शेफ, पति पत्नी और पंगा, एमटीवी रोडीज, अनुपमा, क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे ट्रेंडिंग शो इसी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं.
स्टार प्लस और कलर्स के शोज इस पर देखे जा सकते हैं. मेकर्स के बीच डिजिटल फर्स्ट की क्रांति ऐसी उभरी है कि बिग बॉस 19 पहले जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होता है फिर टीवी पर टेलीकास्ट होता है. सीरियल्स की बदौलत ही जियो हॉटस्टार को टीवी ऑडियंस के बीच ट्रेंड होने का मौका मिला है.
साउथ मूवीज की हिंदी ऑडियंस दीवानी है. जियो हॉटस्टार पर तमिल, तेलुगू और मलयालम सिनेमा की हिट मूवीज आप देखकर एंटरटेन हो सकते हैं. एक्शन, रोमांच और सस्सेंप से भरी फिल्में जैसे रोंथ, कन्नूर स्क्वाड, सीता रामम, टूरिस्ट फैमिली, थुडारम को इस प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है.
हॉलीवुड के दीवानों के लिए भी जियो हॉटस्टार पहली पसंद बना हुआ है. इस प्लेटफॉर्म पर गेम ऑफ थ्रोन्स, द नन, एनाबेल, अपोलो 13, नोटिंग हिल, मॉर्डन फैमिली, प्राइड एंड प्रिजूडिस मौजूद हैं.
आप भी वीकेंड हो या वीकडेज में जियो हॉटस्टार पर मौजूद अलग-अलग कंटेंट को देखकर एंटरटेन हो सकते हैं.