बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इस लुक के साथ जाह्नवी काफी स्टनिंग नजर आ रही हैं.
जाह्नवी कपूर अपनी खूबसूरत तस्वीरों से फैंस को जोड़े रखती हैं. ट्रेडिशनल आउटफिट हो या वेस्टर्न हर लुक जाह्नवी पर खिलता नजर आता है. इस आउटफिट में जाह्नवी काफी स्टनिंग लग रही हैं.
तस्वीरें शेयर करते हुए जाह्नवी ने लिखा आपके लिए यह जमीन बंजर होगी. लेकिन मेरे लिए गोल्डन सेंड. पोस्ट पर जाह्नवी की बहन अंशुला ने कैपशन की तारीफ भी की है. फैंस तो एक्ट्रेस को अरेबियन क्वीन बता रहे हैं.
जाह्नवी कपूर ने इस फोटोशूट में व्हाइट गोल्डन ड्रेस पहनी हुई है, साथ ही वह खुले बालों के साथ किलर लुक देती नजर आ रही हैं. हर फोटो में जाह्नवी ने तरह तरह के पोज दिए हैं.
डीवा जाह्नवी ने इन तस्वीरों में नेचुरल ग्लॉसी मेकअप किया हुआ है, जो उन पर काफी सूट कर रहा है. साथ ही उनकी ट्रेडिशनल ज्वेलरी भी ड्रेस से काफी मैच कर रही हैं.
जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की उन स्टार किड्स एक्ट्रेस में से हैं, जिन्होंने कम समय में इंडस्ट्री में अपने काम से पहचान बनाकर नाम कमाया है. साथ ही वह कंट्रोवर्सी में भी कम ही नजर आती हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को भले ही बॉलीवुड में बहुत कम वक्त हुआ है लेकिन उन्होंने अपनी काम और क्यूटनेस से सभी का दिल जीत लिया है. फिल्म धड़क से ही फैंस उनकी क्यूटनेस के दीवाने हो गए थे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी दोस्ताना 2 में जलवा बिखेरने वाली हैं. जाह्नवी इस फिल्म के लीड रोल में नजर आएंगी.
जाह्नवी कपूर अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ बॉडिंग को लेकर भी चर्चा में रहती हैं, अपने दोस्तों के साथ भी जाह्नवी इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ जाह्नवी केदारनाथ के दर्शन करती नजर आई थीं.
जाह्नवी कपूर ने अपने एक्टिंग करियर में चंद फिल्में ही की हैं. एक्टिंग को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया गया है, लेकिन उनकी फिल्म गुंजन सक्सेना के लिए उन्हें काफी प्रशंसा भी मिली थी.