बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, फिल्ममेकर करण जौहर और मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा करीना कपूर खान के घर पहुंचे. बाद में ये सभी मनीष के घर गए जहां पर सभी ने जमकर पार्टी की. The Fabulous Lives of Bollywood Wives की कास्ट यहां पर एक साथ नजर आई जिसमें सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी थीं.
गौरी यहां पर टोटल ब्लैक लुक में दिखाई पड़ीं. उन्होंने सिल्क टॉप और अफगान पैंट्स पहने हुए थे, जिसके साथ उन्होंने जूतियां और ब्लैक मास्क पहन रखा था. हमेशा की तरह इस पार्टी में भी गौरी अटेंशन सीकर रहीं.
The Fabulous Lives of Bollywood Wives की दूसरी स्टार सीमा खान ब्लैक शर्ट और ब्लू डेनिम जींस में दिखाई पड़ीं. वहीं महीप कपूर ने एनिमल प्रिंटेड जंपसूट पहना हुआ था.
वे अमृता और करिश्मा के साथ बाहर निकलीं जिन्होंने ब्लैक टॉप और ब्लू डेनिम्स पहने हुए थे. मलाइका ने व्हाइट कलर की वेस्ट और वॉश डेनिम पहन रखी थी जबकि नताशा पूनावाला इस पार्टी में शॉर्ट बिंज ड्रेस में दिखीं.
बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर अपनी न्यूजपेपर प्रिंट वाली ओवरसाइज शर्ट में सभी का ध्यान खींचते दिखाई पड़े. उन्होंने इस आउटफिट के साथ ब्लैक सनग्लासेज भी लगा रखे थे.
इस खास पार्टी में सभी के इकट्ठा होने की वजह Fabulous Lives के दूसरे सीजन का अनाउंसमेंट माना जा रहा है. बता दें कि नेटफ्लिक्स के इस शो का पहला सीजन जबरदस्त हिट रहा था. नीलम कोठारी और भावना पांडे भी शो का हिस्सा रही हैं. इसे करण जौहर ने को-प्रोड्यूस किया है.
दूसरे सीजन को मेकर्स और प्रोड्यूसर्स की तरफ से सहमति पहले ही मिल चुकी है और अब इस पर काम शुरू होने जा रहा है. पहले सीजन के बाद अब फैन्स को इस शो के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है.
[Image Cretdit: Yogen Shah]