Advertisement

बॉलीवुड

कोरोना काल के बाद बॉलीवुड को सुपरहीरोज का सहारा? रिलीज होंगी ये फिल्में

aajtak.in
  • 03 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड के लिए साल 2020 काफी बुरा साबित हुआ है. शुरुआती तीन महीनों को छोड़ दिया जाए तो सिनेमाघर लंबे वक्त तक बंद पड़े रहे हैं. फिल्मों की शूटिंग भी पूरी तरह बंद हो गई थी और बॉलीवुड सितारे भी बाकी सभी की तरह अपने घरों में बंद रहे. हालांकि आने वाले वक्त में ऐसा लगता है कि बॉलीवुड जबरदस्त कमबैक करने की तैयारी में है. तमाम एक्साइटिेंग फिल्मों के साथ-साथ कई सुपरहीरो मूवीज भी रिलीज होने जा रही हैं. तो चलिए जानते हैं कि ये कौन सी फिल्में हैं और कौन से एक्टर इनमें लीड रोल प्ले कर रहे हैं.

  • 2/7

ब्रह्मास्त्र
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र का फैन्स को लंबे वक्त से इंतजार है. हालांकि लॉकडाउन के चलते ये फिल्म डिले हो गई थी. लेकिन अब इस पर काम फिर से शुरू हो गया है. फिल्म में रणबीर सुपरपावर्स के साथ नजर आएंगे. अमिताभ भी इस फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं.

  • 3/7

कृष 4
ऋतिक रोशन स्टारर सुपरहीरो मूवी कृष के पिछले सभी पार्ट हिट रहे हैं. जहां तक इस फिल्म के अगले पार्ट की बात है तो ये भी लॉकडाउन के चलते डिले हुआ है लेकिन फैन्स एक बार फिर से ऋतिक को सुपरहीरो लुक में देखने को बेताब हैं.

Advertisement
  • 4/7

मिस्टर इंडिया
90 के दशक का वो सुपरहीरो आप कैसे भुला सकते हैं. इस इनविजिबल हीरो को दोबारा वापसी कराने की तैयारी लंबे वक्त से चल रही है. अली अब्बास जफर इस फिल्म को ट्रायोलॉजी फॉर्म में लाना चाहते हैं.

  • 5/7

द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा
महाभारत का ये गजब का किरदार जब बॉलीवुड फिल्मों में जीवंत होगा तो वाकई इसे देखना दिलचस्प होगा. गुरु द्रोणाचार्य का बेटा अश्वत्थामा जिसे मारने के लिए महाभारत के युद्ध में षणयंत्र रचने पड़े, इस पर फिल्म बन रही है और फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं विक्की कौशल.

  • 6/7

कटरीना कैफ सुपरहीरो किरदार में
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी जल्द ही सुपरहीरो लुक में नजर आएंगी. फिल्म पर काम शुरू हो चुका है और ये भी तय हो गया है कि इसमें कोई हीरो नहीं होगा. हालांकि फिल्म का नाम अब तक रिवील नहीं किया गया है.

Advertisement
  • 7/7

आदिपुरुष
पिछले लंबे वक्त से आदिपुरुष काफी चर्चा में है. महाभारत के किरदारों को एक बार फिर से फैन्स पर्दे पर देख पाएंगे. प्रभास फिल्म में राम के किरदार में होंगे और सैफ अली खान रावण का किरदार निभाते नजर आएंगे. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement