Advertisement

बॉलीवुड

बॉलीवुड की पहली पसंद रहा है पहलगाम, सलमान-शाह‍िद की सुपह‍िट फ‍िल्में यहां हुईं शूट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST
  • 1/8

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने भारतवासियों को हिलाकर रख दिया है. घाटी में हुए नरसंहार के बाद से देशभर के लोगों में डर और दर्द के साथ-साथ गुस्सा भी है. आतंकियों को पकड़कर सूली पर चढ़ाने की मांग उठ रही है. जाहिर है कि इस घटना को सालों तक याद रखा जाएगा.

कश्मीर वो जगह है, जिसे धरती पर स्वर्ग कहा गया है. इसकी खूबसूरती और राजनैतिक इतिहास हमेशा चर्चा में रहते हैं. बॉलीवुड की फिल्मों में भी इन्हीं चीजों को हमने देखा है. कई फिल्मों को कश्मीर के सुंदर वादियों को दिखाया गया है. गुलमर्ग और डल झील के अलावा पहलगाम भी वो जगह रही है, जहां अलग-अलग बॉलीवुड फिल्में शूट हुई हैं.

  • 2/8

बजरंगी भाईजान

सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग कश्मीर के पहलगाम की वादियों में हुई थी. पहलगाम की फेमस बेताब वैली और बैसरन मैडो में फिल्म के इमोशनल क्लाइमैक्स को फिल्माया गया था. बैसरन मैडो को मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से भी जाना जाता है.

  • 3/8

इतना ही नहीं, 'बजरंगी भाईजान' में एक कव्वाली सॉन्ग भी है, जिसका नाम 'भर दो झोली मेरी' है. इस गाने में सिंगर अदनान सामी को देखा गया था. इस दमदार कव्वाली को पहलगाम हिल स्टेशन के ऐशमुकाम गांव में फिल्माया गया था. 

Advertisement
  • 4/8

हैदर

सालों से पहलगाम वैली कश्मीर की टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक रही है. ये फिल्मी डायरेक्टर्स की भी पहली पसंद रहा है. शाहिद कपूर की सुपरहिट फिल्म 'हैदर' की शूटिंग भी पहलगाम में हुई थी. विशाल भारद्वाज की इस फिल्म में आपको कश्मीर की खूबसूरती के साथ टेंशन भरा रूप भी देखने को मिलता है.

  • 5/8

बॉबी 

कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग का सिलसिला लंबे वक्त से चल रहा है. 1983 में पहलगाम में फिल्म 'बेताब' की शूटिंग हुई थी, जिसके बाद इसका नाम बेताब वैली रखा गया. इसके बाद ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया की फिल्म 'बॉबी' की शूटिंग भी वहीं हुई. इसके बाद राजेश खन्ना की फिल्म 'रोटी' और शबाना आजमी की 'खामोश' को भी पहलगाम में फिल्माया गया.

  • 6/8

हाईवे और राजी

इम्तियाज अली की फिल्म 'हाईवे' और मेघना गुलजार की फिल्म 'राजी' की शूटिंग भी पहलगाम में हुई थी. दोनों फिल्मों में आलिया भट्ट ने लीड रोल निभाए थे. दोनों ही फिल्मों में शहर की अलग सुंदरता को देखा जा सकता है.

Advertisement
  • 7/8

जब तक है जान

बॉलीवुड के आइकॉनिक डायरेक्टर्स में से एक रहे यश चोपड़ा भी कश्मीर के पहलगाम की खूबसूरती को कैप्चर करने से खुद को रोक नहीं पाए. उनकी फिल्म 'जब तक है जान' की शूटिंग पहलगाम में हुई थी. इसमें शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा को देखा गया.

  • 8/8

खुशी 

बॉलीवुड ही नहीं साउथ सिनेमा भी कश्मीर के पहलगाम का कायल रहा है. विजय देवरकोंडा और समांथा रुथ प्रभु स्टारर फिल्म 'खुशी' की शूटिंग भी पहलगाम में हुई थी. यहीं विजय ने साल 2022 में अपना जन्मदिन भी मनाया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement