बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. एक्टर 64 साल की उम्र में इतने फिट और फाइन हैं कि उन्हें देख हर कोई उनसे प्रेरणा लेना चाहता है. अब एक्ट्रेस नीना गुप्ता भी उनसे इंस्पायर्ड नजर आ रही हैं.
दरअसल फिटनेस फ्रीक एक्टर अनिल कपूर ने अपनी एक पोस्ट वर्कआउट फोटो शेयर की है. इस फोटो में वे ऑरेंज कलर की टीशर्ट में अपने बाइसेप्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं.
उनकी इस फोटो पर फैंस तो फिदा हुए ही हैं साथ ही बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी ताज्जुब में नजर आ रहे हैं. 64 वर्षीय अनिल कपूर एक 25-30 साल के यंग आदमी की तरह लग रहे हैं. इस पर नीना गुप्ता ने कमेंट करते हुए लिखा- 'आप एक इंस्पिरेशन हैं.'
सिर्फ नीना गुप्ता ही नहीं, महीप कपूर, शिल्पा शेट्टी समेत कई सारे स्टार्स ने इस फोटो पर कमेंट किया है. एक्टर ने इसी के साथ एक बहुत ही मीनिंगफुल कैप्शन भी लिखा. एक्टर ने लिखा कि- 'लॉकडाउन तो कंपलसरी है. मगर आप इस दौरान क्या करते हैं ये ऑप्शनल है.'
बता दें कि अनिल कपूर को फिल्मों में काम करते हुए करीब 4 दशक हो चुका है. एक्टर आज भी अपने 60s के मिड में हैं और बेहद फिट हैं. उन्हें इंडस्ट्री का सबसे चार्मिंग एक्टर माना जाता है.
एक्टर पिछले साल से ही लॉकडाउन फेज का बुहत अच्छा इस्तेमाल कर रहे हैं. वे भले ही शूट पर नहीं जा सकते मगर वे अपने शरीर को फिट रखने और खुद को व्यस्त रखने की कोशिश में लगे रहते हैं. एक्टर पिछले लॉकडाउन में अपने दोस्त संग जॉगिंग करते भी नजर आए थे.
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर कोरोना वायरस के प्रति भी काफी सचेत हैं. एक्टर ने कोविड वैक्सीन की डोज भी लगवा ली है. उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेते हुए अपनी फोटो भी शेयर की थी. इसपर बेटे हर्षवर्धन ने उनकी चुटकी लेते हुए कहा था कि अभी 45 साल से कम आयु के लोगों को वैक्सीन नहीं लग रही, आपने कैसे लगा ली?
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर अनिल कपूर की दो फिल्में एके वर्सेज एके और मलंग साल 2020 में रिलीज की गई थी. इसके अलावा अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अनिल कपूर फिल्म जुग जुग जियो में नजर आएंगे. फिल्म में उनके अपोजिट नीतू कपूर भी होंगी.
फोटो साभार- @anilskapoor