Advertisement

बॉलीवुड

मंगलसूत्र-कलीरों में बना नंबर 8, ब्लाउज में बनवाई तितलियां, आलिया के वेडिंग लुक को किया नोट?

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड में अब तक बहुत सी बड़ी-बड़ी शादियां हुईं. पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की वेडिंग कई मामलों में बेहद अलग रही. फिर चाहें वो वास्तु में चंद करीबियों के बीच शादी रचाना हो या आलिया का सिंपल लुक हो.

  • 2/8

यकीनन कल से लेकर अब तक आपने आलिया और रणबीर की वेडिंग से जुड़ी बहुत सी बातें सुनी होंगी. पर अभी भी कुछ ऐसा बाकी है, जो आपने रणबीर की दुल्हन के बारे में नोटिस नहीं किया है. इसलिये हमने सोचा क्यों ना आपको वो चीजें बतायें, जिन्हें नोटिस करना सब भूल गये हैं. 

  • 3/8

जब-जब शादी की बात चलती है, आंखों के सामने लहंगे में सजी-धजी दुल्हन की इमेज घूमने लगती है. पर आलिया के केस में ऐसा नहीं है. आलिया ने अपनी वेडिंग पर हैवी लहंगा पहनने के बजाये हैंड हाईड आइवरी ओरगेंजा साड़ी पहनी, जिसमें फाइन टिला वर्क की कारीगरी की गई थी. 

Advertisement
  • 4/8

अब आप सोच रहे होंगे कि ये बात तो आपको पहले से पता थी. इसलिये इसमें नया क्या है, तो जरा आलिया की साड़ी के ब्लाउज पर ध्यान दीजिये. ध्यान से देखने पर ब्लाउज की स्लीव्स पर आपको तितलियां बनी हुई दिखाई देंगी. असल में आलिया को बादल और बटरफ्लाई से बेहद प्यार है. इसलिये उन्होंने अपनी पसंदीदा चीजों को अपने खास दिन पर खास चीजों में जगह दी. फिर हुई ना आउटफिट खास?

  • 5/8

अब आते हैं मंगलसूत्र और कलीरों पर. पंजाबी वेडिंग में कलीरें दुल्हन का अहम गहना होती हैं. पर आलिया ने कलीरों के साथ कुछ नया ट्राइ किया. एक्ट्रेस ने कलीरों पर नंबर 8 का डिजाइन बनवाया, क्योंकि ये रणबीर का लकी नंबर है और इसके साथ ही अनंत का सबूत भी. कलीरों के साथ-साथ आलिया के मंगल सूत्र पर भी रणबीर का लकी नंबर देखा गया.

  • 6/8

कलीरें और मंगलसूत्र से पहले आलिया ने मेहंदी के लिये भी मेहंदी आर्ट‍िस्ट को इनफ‍िन‍िटी डिजाइन के इंस्ट्रक्शन दिए थे. मतलब आलिया ने ये मान लिया है कि रणबीर से जुड़ी हर चीज पर अब उनका हक है. 

Advertisement
  • 7/8

आलिया भट्ट ने अपने स्पेशल डे पर मेकअप भी काफी मिनिमल रखा हुआ था, जिसमें वो बेहद प्यारी और क्लासी लग रही थीं. सिंपल लुक के साथ आलिया ने साबित कर दिया कि एक शादी ऐसी भी हो सकती है. 
 

  • 8/8

अब आते हैं अपने आखिरी पाइंट पर. जब सब कुछ नोटिस किया है, तो भला एक्ट्रेस के नेल्स को कैसे छोड़ दें. शादी पर आलिया ने अपने नेल्स का मेकओवर कराने के बजाय, उन्होंने प्रिस्टीन आइवरी नेल्स रखना पसंद किया. एक्ट्रेस के वेडिंग लुक को इतना डिटेल में जानने के बाद कहना होगा कि ईस्ट और वेस्ट रणबीर की आलिया हैं बेस्ट. बताओ सही बोला या नहीं?

PHOTOS: Alia Bhatt Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement