कपूर परिवार में ग्रांड अंदाज में क्रिसमस का जश्न मनाया जा रहा है. पूरा कपूर परिवार एक साथ इकट्ठा हुआ और रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं. करीना कपूर खान अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ नजर आईं. फोटोग्राफर्स ने आलिया-रणबीर की तस्वीरें खींची हैं जो कि सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्दी ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम करते नजर आएंगे. दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर भी काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं.
हाल ही में रणबीर कपूर ने बताया था कि इस साल कोविड के चलते वह शादी के बंधन में नहीं बंध सके. आलिया बीते काफी समय से कपूर परिवार के सभी जश्नों में शरीक हो रही हैं.
आलिया-रणबीर की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं.
इसी बैश में करीना कपूर खान भी अपने पति सैफ अली खान के साथ पहुंचीं. सैफ-करीना के साथ जूनियर नवाब तैमूर अली खान भी क्यूट अंदाज में नजर आए.
तैमूर ने अपने पापा सैफ अली खान के साथ मैचिंग आउटफिट पहन रखा था और वह काफी क्यूट लग रहे थे. बता दें कि सैफ और तैमूर ने सफेद कुर्ता पायजामा पहना हुआ था.
करीना कपूर खान ग्रीन एंड गोल्डन कलर के सूट में नजर आईं. तीनों ने साथ में खड़े होकर तस्वीरें खिंचवाईं जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
मालूम हो कि करीना कपूर खान जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी. तैमूर अली खान उनका पहला बेटा है और वह साल 2021 में दूसरी बार मां बनने वाली हैं.
करिश्मा कपूर भी इस दौरान परिवार के साथ दिखाई पड़ीं. उन्होंने अपने बच्चों समीरा और कियान के साथ तस्वीरें खिंचवाईं.
आदर जैन.
[Photo Credit: Yogen Shah]