Advertisement

बॉलीवुड

आमिर-काजोल की फना में दिखा था ये क्यूट बच्चा 'रेहान', आज बन गया है फिल्ममेकर

aajtak.in
  • 30 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड में अपना जगह बनाना बहुत मुश्किल है. लेकिन फिर भी कई एक्टर्स इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने के लिए आते हैं. बॉलीवुड ने हमें कई बढ़िया और बेहद क्यूट सील्ड आर्टिस्ट दिए हैं. उन्हीं में से एक है अली हाजी, जो सालों से फैन्स का दिल रहे हैं. 
 

  • 2/7

अली हाजी ने साल 2006 में अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म फैमिली से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें पहचान आमिर खान और काजोल स्टारर फिल्म फना से मिली. 
 

  • 3/7

फिल्म फना भी 2006 में आई थी. इस फिल्म में अली हाजी ने काजोल और आमिर खान के किरदार जूनी और रेहान के बेटे का किरदार निभाया था. अली के किरदार का नाम भी रेहान था, जो उसकी मां (काजोल) उसे देती है. इस फिल्म के लिए अली हाजी को खूब प्यार मिला और वो फेमस हो गए. 
 

Advertisement
  • 4/7

फना के बाद अली हाजी ने सलमान खान और गोविंदा के साथ काम किया था. अली फिल्म पार्टनर में लारा दत्ता के बेटे रोहन बने थे, जो सलमान खान को तंग करता है. इस फिल्म में भी नन्हें अली का अंदाज दर्शकों को खूब पसंद किया गया. 
 

  • 5/7

लेकिन अली ने हमेशा से एक एक्टर ही नहीं बल्कि फिल्ममेकर बनने का सपना भी देखा था. अब उन्होंने इस सपने को पूरा कर लिया है. इस बारे में बताते हुए अली हाजी ने एक पोस्ट भी लिखी थी. उन्होंने बताया था कि कैसे वो चाहते थे कि 21 साल का होने से पहले वह एक फिल्मकार बन जाएं. 
 

  • 6/7

अली ने अपनी पहली फीचर फिल्म के सेट्स की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने 10 साल की उम्र में फैसला किया था कि मैं 21 साल का होने से पहले अपनी पहली फीचर फिल्म बनाऊंगा. अब कड़ी मेहनत, लोगों के सपोर्ट और टीम की मदद से मैंने अपनी पहली फीचर फिल्म बना ली है.'
 

Advertisement
  • 7/7

इसके अलावा अली हाजी म्यूजिक वीडियोज की शूटिंग भी कर रहे हैं. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए इस बारे में भी बताया था. फिल्मों में एक्टिंग की बात करें तो उन्हें पिछली बार ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 में देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने शाहिद कपूर संग पाठशाला, टा रा रम पम और द्रोणा जैसी फिल्मों में भी काम किया है.  
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement