बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में एक ट्विटर चैट में फैन्स से बातचीत के दौरान बताया कि वह मार्वल सुपरहीरो स्पाइडर मैन का किरदार निभाना चाहते हैं. अपनी फाइट स्टाइल और एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर टाइगर श्रॉफ फिल्म द फ्लाइंग जट्ट में सुपरहीरो का किरदार निभा भी चुके हैं. मालूम हो कि बॉलीवुड में सुपरहीरो फिल्मों का ट्रेंड काफी पुराना है. हिंदी फिल्मों में कई बार कलाकार सुपरहीरो के किरदार में नजर आ चुके हैं और इन फिल्मों को बेहिसाब प्यार भी मिला है.
शहंशाह
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी सुपरहीरो के किरदार निभा चुके हैं. साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म शहंशाह में अम्बरीश पुरी निगेटिव रोल में थे और अमिताभ ने एक पुलिसवाले का किरदार निभाया था जो जुर्म से लड़ने के लिए रात में शहंशाह बन जाता है. रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं जैसे इस फिल्म के डायलॉग आज भी एवरग्रीन हैं.
अजूबा
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म शहंशाह के बाद साल 1991 में एक बार फिर से सुपरहीरो किरदार में नजर आए थे. फिल्म का नाम था अजूबा और इस उस दौर में इस फिल्म ने 3.8 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी.
मिस्टर इंडिया
मिस्टर इंडिया की कहानी भी एक ऐसी डिवाइस के बारे में थी जिसे इस्तेमाल करके वह गायब हो सकता था. भारत में सुपरहीरो क्रेज को मिस्टर इंडिया से काफी बढ़ावा मिला. साल 1987 में रिलीज हुई अनिल कपूर स्टारर ये फिल्म उस दौर की ब्लॉकबस्टर हिट थी. फिल्म के डायलॉग्स से लेकर इसके गानों तक सब हिट रहा था.
कृष
निर्देशक राकेश रोशन ने जब अपनी सुपरहिट फिल्म 'कोई मिल गया' की कहानी को आगे बढ़ाते हुए इसके सीक्वल के जरिए कृष नाम का सुपहरीरो लॉन्च किया देश भर के दर्शकों से इसे बेहिसाब प्यार मिला. ये फिल्म इतनी हिट हुई कि राकेश रोशन ऋतिक रोशन स्टारर इस फिल्म का एक और सीक्वल लेकर आए और कृष 3 को भी उतना ही प्यार मिला. अब जल्द ही दर्शकों को इस सीरीज की चौथी किश्त देखने को मिलेगी.
शिवा
साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म शिवा का इंसाफ में जैकी श्रॉफ ने सुपरहीरो की भूमिका निभाई थी. फिल्म में जैकी ब्लैक आउटफिट पहने और आंखों पर नकाब लगाए मूछों वाले सुपरहीरो के लुक में नजर आए थे. राज एन सिप्पी की ये फिल्म काफी लोकप्रिय हुई थी.
द्रोणा
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन भी अपने पिता अमिताभ की तरह ही एक बार सुपरहीरो किरदार निभा चुके हैं. फिल्म का नाम था द्रोणा और गोल्डी बहल के निर्देशन में बनी ये फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी. अभिषेक बच्चन के अलावा फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, जया बच्चन और केके मेनन ने अहम किरदार निभाए थे.
रा-वन
सुपरहीरो लुक में नजर आने का अपना सपना शाहरुख खान से पूरा किया फिल्म रा-वन से. शाहरुख खान के ही प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में SRK ने बेहिसाब पैसा खर्च कर दिया था लेकिन अफसोस कि ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. हालांकि बच्चों को ये फिल्म खूब पसंद आई थी.