बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपने स्वीट नेचर के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस को देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर से ढेर सारा प्यार मिलता है. भले ही वे अब पहले के मुकाबले कम फिल्में करती हैं मगर जब भी वे किसी प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़ती हैं तो अपनी पूरी डेडिकेशन के साथ काम करती हैं.
वे मौजूदा समय में Ponniyin Selvan फिल्म के साथ जुड़ी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म में उनके कोस्टार सरथ कुमार और उनके परिवार से मुलाकात की. इस दौरान ऐश्वर्या भी अपनी फैमिली संग नजर आईं.
इस दौरान की कई सारी तस्वीरें सरथ कुमार की बेटी वारालक्ष्मी सरथ कुमार ने शेयर की हैं. इसमें दोनों परिवार की शानदार बॉन्डिंग नजर आ रही है. फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है.
तस्वीरों के साथ वारालक्ष्मी ने कैप्शन में लिखा कि- बीती रात मैंने 3 वार्मेस्ट और सबसे हंबल लोगों से मुलाकात की. कोई और नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय बच्चन, हैंडसम हंक अभिषेक बच्चन और उनकी सबसे प्यारी बेटी आराध्या बच्चन.
उन्होंने इसी के साथ लिखा कि- इतने लोकप्रिय होने के बाद भी उनके मन में दूसरों के प्रति कितना आदर है और वे कितने ज्यादा गर्मजोशी से मिलते हैं. मैं तो उनका ये प्यार देख खुशी से भर गई. ये एक अच्छी मुलाकात रही. भगवान आपके परिवार को अपनी सारी ब्लेसिंग्स दे दे.
बता दें कि वारालक्ष्मी के लिए ये एक फैन मोमेंट भी था और उन्होंने इसके लिए अपने पिता का भी शुक्रिया अदा किया. तस्वीर में देखा जा सकता है कि अभिषेक बच्चन व्हाइट टीशर्ट और ब्लू जींस में नजर आ रहे हैं. वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन ब्लैक आउटफिट में खूबसूरत लग रही हैं. आराध्या भी व्हाइट कलर के प्रिंटेड फ्रॉक में बहुत सुंदर लग रहीं.
सरथ कुमार और ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों बड़े बजट में बन रही फिल्म Ponniyin Selvan का हिस्सा हैं. फिल्म का निर्देशन मणि रत्नम कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म की शूटिंग तमिलनाडु सरकार द्वारा लॉकडाउन में ढील देने के बाद शुरू की गई.
कोरोना वायरस की दूसरी वेब के आने से पहले मेकर्स ने फिल्म की 75 पर्सेंट शूटिंग खत्म कर दी थी. रिपोर्ट्स की मानें तो बाकी की शूटिंग आने वाले 50 दिनों में खत्म हो जाएगी. अगस्त के अंत तक इस फिल्म की शूटिंग को खत्म किए जाने की योजना है.
फोटो क्रेडिट- @varusarathkumar, aishwaryaraibachchan_arb