Advertisement

बॉलीवुड

Aamir Reena Love Story: 16 साल चली थी आमिर की पहली शादी, जानें क्यों आई थीं दूरियां?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST
  • 1/9

Aamir Reena Love Story: पर्दे के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की निजी जिंदगी बिल्कुल भी परफेक्ट नहीं दिख रही. एक्टर ने दूसरी शादी के 16 साल बाद पत्नी किरण राव से अलग होने और तलाक लेने की जानकारी दी है. दूसरी बार आमिर खान की शादी में दरार आई है. इससे पहले एक्टर ने रीना दत्ता से शादी की थी. लेकिन ये शादी लंबी नहीं टिक पाई और दोनों अलग हो गए. 

  • 2/9

आमिर खान और रीना ने साल 2002 में अपनी 16 साल की शादी को खत्म किया था. दोनों का कहना था कि उनका तलाक दोनों के परिवारवालों के लिए बड़ा ट्रॉमा था. तलाक के बाद भी आमिर के रीना से अच्छे रिश्ते हैं. बकौल आमिर वे रीना की बहुत इज्जत करते हैं. रीना के किरण राव संग भी अच्छे रिश्ते हैं. 
 

  • 3/9

खबरों की मानें तो आमिर खान एक वक्त पर रीना के प्यार में दीवाने थे. लेकिन तब रीना को आमिर में कोई इंटरेस्ट नहीं था. कहा जाता है कि रीना का दिल जीतने के लिए आमिर ने उनके लिए अपने खून से लव लेटर लिखा था. 

Advertisement
  • 4/9

आमिर ने अपने एक इंटरव्यू में कबूला था कि उन्होंने रीना को खून से लव लेटर लिखा था. उन्हें लगा कि ये आपके प्यार को गहराई से दिखाएगा. आमिर का मानना है कि प्यार में ये सब जायज है.
 

  • 5/9

आमिर और रीना एक दूसरे के पड़ोसी थे. दोनों की बिल्डिंग आमने सामने थी. आमिर की खिड़की से रीना का घर दिखता था. इसलिए एक्टर अपने घर की खिड़की पर ज्यादा समय बिताते थे. आमिर ने रीना को प्रपोज किया था लेकिन रीना ने उनके प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया था. 
 

  • 6/9

फिर जब आमिर खान ने महसूस किया कि उन्हें रीना से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा, तब एक्टर हिम्मत हार चुके थे. फिर आया दोनों की कहानी में ट्विस्ट. जब आमिर उम्मीद खो चुके थे तो उन्होंने रीना को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया था. तब रीना ने आमिर में इंटरेस्ट दिखाना शुरू किया था. 

Advertisement
  • 7/9

रीना हिंदू और आमिर मुस्लिम थे. लेकिन मजहब कभी भी दोनों के प्यार के बीच में नहीं आया. दोनों ने आमिर खान के 21 साल का होने तक का इंतजार किया था. जब दोनों ने शादी की तब आमिर 21 साल के और रीना 19 साल की थीं. उन्होंने कोर्ट मैरिज की. इसके बाद घर गए और शादी को सीक्रेट रखा. क्योंकि तक आमिर खान कमाते नहीं थे और रीना पढ़ रही थीं.

  • 8/9

कम लोग जानते हैं कि अपनी डेब्यू फिल्म कयामत से कयामत तक के वक्त आमिर खान मैरिड थे. रीना ने कयामत से कयामत तक में छोटा सा रोल भी किया था. वे फिल्म लगान की प्रोड्यूसर भी थीं.

 


 

  • 9/9

आमिर-किरण ने काफी समय तक अपनी शादी को छुपाकर रखा था. कभी रीना के प्यार में दीवाने आमिर ने 16 साल बाद इस रिश्ते से अलग होने का फैसला किया. खबरें थीं कि किरण संग बढ़ती नजदीकियों के चलते वे अलग हुए. हालांकि आमिर ने इससे इंकार किया था. रीना और आमिर खान के दो बच्चे हैं. जुनैद और आयरा.

 

PHOTOS: GETTY IMAGES

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement