एक स्कीम और तीन राज्यों के CM... जब क्रेडिट लेने के लिए सोशल मीडिया पर भिड़े खट्टर-केजरीवाल और शिवराज

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सोशल मीडिया पर तीर्थ दर्शन यात्रा को लेकर एक पोस्ट की. दिल्ली सीएम केजरीवल ने उनकी पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि सबसे पहले यह स्कीम दिल्ली में शुरू हूई. अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस जंग में शामिल हो गए हैं.

Advertisement
मनोहर लाल खट्टर/अरविंद केजरीवाल/शिवराज सिंह चौहान मनोहर लाल खट्टर/अरविंद केजरीवाल/शिवराज सिंह चौहान

aajtak.in

  • नई दिल्ली/भोपाल/चंडीगढ़,
  • 06 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:08 AM IST

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'तीर्थ दर्शन योजना' को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. सीएम शिवराज ने अरविंद केजरीवल की उस सोशल मीडिया पोस्ट को भी शेयर किया है, जिसमें दिल्ली सीएम ने दावा किया था कि पूरे देश में तीर्थ दर्शन योजना अब तक सिर्फ दिल्ली में चल रही थी.

Advertisement

दरअसल, इस सियासी जंग की शुरुआत तब हुई, जब 4 नवंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक्स (पहेल Twitter) पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' योजना बनाई है, जिसके तहत प्रदेश सरकार 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा, अमृतसर और पटना साहिब जैसे तीर्थ स्थानों की मुफ्त रेल यात्रा कराएगी.

खट्टर की पोस्ट को केजरीवाल ने किया शेयर

हरियाणा सीएम के इस सोशल मीडिया पोस्ट को अगले दिन 5 नवंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शेयर किया. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' पूरे देश में अभी तक केवल दिल्ली में चल रही थी. पहली बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने इसे शुरू किया. 

Advertisement

'सीखने की कोशिश कर रही हरियाणा सरकार'

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि इस योजना के तहत दिल्ली के 75 हजार से ज्यादा बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई गई है. केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी उनकी सरकार से सीखकर काम करने की कोशिश कर रही है. केजरीवाल ने आगे कहा,' खट्टर साहिब, अगर इसके कार्यान्वन में कोई तकलीफ आए तो पूछ लीजिएगा, हरियाणा वासियों की मदद करने में हमें बड़ी खुशी होगी.'

2012 से चला रहे तीर्थ दर्शन योजना: शिवराज

सीएम केजरीवाल की सोशल मीडिया पोस्ट को 5 नवंबर के दिन ही एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शेयर किया. उन्होंने लिखा,'अरविंद जी, झूठ के अपने शीश महल से बाहर निकलिए और आंखें खोलकर देखिए! जब 'आप' का अस्तित्व भी नहीं था, तबसे मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन करवा रही है. भाजपा की हमारी सरकार ने 2012 में 'मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना' प्रारंभ की थी और अब तो हम हवाई जहाज से भी यात्राएं करा रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement