बिहार चुनाव में सियासी तनाव बढ़ता दिख रहा है, जहां लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव चर्चा में हैं. वैशाली के महनार में प्रचार के दौरान तेज प्रताप को तेजस्वी समर्थकों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा, जहां 'तेजस्वी यादव जिंदाबाद' के नारे लगे और भीड़ ने उनके काफिले को कुछ दूर तक खदेड़ दिया.