बिहार के सीमांचल में घुसपैठ के मुद्दे पर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है, जहां बीजेपी नेता गुरु प्रकाश पासवान और कांग्रेस नेता रतन लाल के बीच तीखी बहस हुई. रतन लाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, 'जो मुसलमानों का हत्यारा हो, उसको बोलने का कोई हक नहीं है'. वहीं पासवान ने इन आरोपों को खारिज कर महागठबंधन पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.