बिहार में वोटर लिस्ट के स्पेशल रिवीजन पर पटना से दिल्ली तक हंगामा मचा हुआ है. विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग और राज्य, केंद्र की सरकारों के खिलाफ सड़क से सदन तक मोर्चा खोल रखा है. इन सबके बीच अब आपत्तियों और दावे का दौर चल रहा है. बिहार में SIR का पहला चरण पूरा होने के बाद करीब हफ्तेभर का समय बीत चुका है.
वोटर लिस्ट से नाम हटाने या जोड़ने के लिए चुनाव आयोग को छह दिन में 5015 आवेदन मिल चुके हैं. खास बात यह है कि इनमें से एक भी आवेदन किसी राजनीतिक दल की ओर से नहीं आए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक राजनीतिक दलों की ओर से एक भी आपत्ति या आवेदन नहीं आया है.
पहली बार वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल कराने के लिए भी 27 हजार 517 लोगों ने आवेदन किया है. इसके लिए इन लोगों ने फॉर्म 6 भरकर जमा किया है. चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इन आवेदनों का निस्तारण सात कार्य दिवस में कर दिया जाएगा.
चुनाव आयोग ने फिर दोहराया है कि हमारी कोशिश है कि बिहार की अंतिम वोटर लिस्ट में एक भी योग्य मतदाता छूटने न पाए और कोई अयोग्य इसमें जुड़ने न पाए. गौरतलब है कि बिहार में स्पेशल रिवीजन के बाद चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट 1 अगस्त को जारी कर दिया था.
बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: बिहार में SIR को लेकर चुनाव आयोग की नई पहल, बताया आखिर क्यों पड़ी रिवीजन की जरूरत
चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ ही सभी राजनीतिक दलों के साथ भी साझा किया था. आयोग ने कहा था कि इस पर आपत्ति और दावे 1 सितंबर तक लिए जाएंगे. कोई भी व्यक्ति या राजनीतिक दल निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन कर अपनी आपत्ति 1 सितंबर तक दर्ज करा सकता है. वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 1 सितंबर को किया जाना है.
यह भी पढ़ें: SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में वैध मुस्लिम मतदाताओं के नाम कटने का दावा... सीमांचल से ग्राउंड रिपोर्ट
एसआईआर को लेकर राजनीतिक दलों ने भी कुल मिलाकर करीब डेढ़ लाख से अधिक बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त किए थे. चुनाव आयोग की लिस्ट के मुताबिक सभी दलों ने कुल 1 लाख 60 हजार 813 बीएलए नियुक्त किए थे. दलगत आंकड़ों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 53 हजार 338, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने 47 हजार 506, जनता दल (यूनाइटेड) ने 36 हजार 550 और कांग्रेस ने 17 हजार 549 बीएलए तैनात किए थे.
यह भी पढ़ें: बिहार: SIR के लिए आम मतदाताओं में उत्साह! सियासी दलों की निष्क्रियता पर उठ रहे सवाल
सीपीआई (एम-एल) ने 1496, सीपीएम ने 899, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) ने 1913 बीएलए की नियुक्ति की थी. चिराग पासवान की अगुवाई वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 1210, बसपा के 74, एनपीपी के सात बीएलए थे और आम आदमी पार्टी की ओर से भी एक बीएलए की नियुक्ति की गई थी.
संजय शर्मा