बिहार: SIR के लिए आम मतदाताओं में उत्साह! सियासी दलों की निष्क्रियता पर उठ रहे सवाल

बिहार में राजनीतिक दल वोटर लिस्ट को लेकर निष्क्रिय हैं. निर्वाचन आयोग ने 1 अगस्त को जारी हुई प्रारूप वोटर लिस्ट में कोई भी गलती दूर करने के लिए अपील की थी, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी दल ने एक भी नाम को जोड़ने या घटाने के लिए आवेदन नहीं किया है.

Advertisement
बिहार SIR पर राजनीतिक दलों के रवैये पर उठ रहे सवाल (Photo: File) बिहार SIR पर राजनीतिक दलों के रवैये पर उठ रहे सवाल (Photo: File)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

बिहार की वोटर लिस्ट में सुधार के लिए चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से दावे और आपत्तियां दर्ज करने की अपील की है. लेकिन पांच दिन बाद भी किसी भी राजनीतिक दल ने एक भी नाम जोड़ने या हटाने की सिफारिश नहीं की है. दूसरी तरफ, आम मतदाताओं ने बड़ी तादाद में आवेदन जमा किए हैं. आयोग का कहना है कि वे इन सभी आवेदनों पर सात दिनों के अंदर एक्शन लेंगे. 

Advertisement

बिहार में राजनीतिक दल वोटर लिस्ट को लेकर निष्क्रिय हैं. निर्वाचन आयोग ने 1 अगस्त को जारी हुई प्रारूप वोटर लिस्ट में कोई भी गलती दूर करने के लिए अपील की थी, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी दल ने एक भी नाम को जोड़ने या घटाने के लिए आवेदन नहीं किया है. आयोग यह सुनिश्चित करना चाहता है कि आखिरी लिस्ट में कोई भी योग्य मतदाता न छूटे और कोई भी अयोग्य मतदाता न जुड़ पाए.

आम मतदाताओं की सक्रियता

आम मतदाता सक्रियता दिखा रहे हैं. आयोग को आम मतदाताओं की तरफ से 3,659 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा, 19,186 नए नाम जोड़ने के लिए भी आवेदन मिले हैं. आयोग की टीमें इन सभी आवेदनों पर अगले सात दिनों के अंदर कार्रवाई कर उनका निपटारा करेंगी. यह दर्शाता है कि आम जनता चुनाव प्रक्रिया में दिलचस्पी रखती है.

Advertisement

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: 'बिहार SIR पर संसद में चर्चा नहीं हो सकती, क्योंकि...', लोकसभा में संसदीय कार्य मंत्री रिजिजू ने बताए ये कारण

राजनीतिक बयानबाजी बनाम कार्रवाई...

राजनीतिक दल लगातार वोटर लिस्ट के प्रोसेस पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन सुधार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं. निर्वाचन आयोग ने उनसे और उनके बूथ लेवल एजेंट्स से वोटर लिस्ट में सुधार के लिए दावे और आपत्तियां दर्ज कराने का आग्रह किया था. लेकिन पांच दिन बाद भी उनकी निष्क्रियता बनी हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement