results.eci.gov.in: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर ऐतिहासिक और निर्णायक जीत हासिल कर ली है. बिहार चुनाव में एनडीए ने 200 से अधिक सीटों पर बढ़त लेकर प्रचंड जीत दर्ज की जबकि महागठबंधन 35 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया. हालांकि, इस बार कई सीटों पर मुकाबला दिलचस्प नजर आया. महागठबंधन और एनडीए के साथ पीके की जन सुराज पार्टी, असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM, तेज प्रताप यादव की जनशक्ति जनता दल भी मैदान में थी.
आप जिस विधानसभा सीट का रिजल्ट चेक करना चाहते हैं, नीचे दिए बॉक्स में उसे सर्च करें या दी गई लिस्ट में उसके नाम पर क्लिक करके परिणाम देख सकते हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025 से जुड़े सभी अपडेट्स यहां चेक करें
बिहार चुनाव 2025 में 66.91% हुआ मतदान
बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए 2 चरणों मतदान हुआ था. पहले चरण में 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोट डाले गए थे. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों में कुल 66.91 फीसदी वोटिंग हुई थी.
बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें
उपचुनाव नतीजों से जुड़े सभी अपडेट्स चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
साल 2020 में 3 चरणों में कुल 56.93% हुआ था मतदान
बिहार में 2020 के विधानसभा चुनाव कोविड-19 महामारी के साये में तीन चरणों में सम्पन्न हुए थे. जिसमें 56.93 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. पिछले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने 125 सीटों के साथ बहुमत हासिल किया था जबकि महागठबंधन ने 110 सीटों पर जीत दर्ज की थी. राजद 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी.
aajtak.in