'आर या पार इस बार कुछ भी हो सकता है...', बिहार चुनाव पर तेज प्रताप बोले- किंगमेकर बनना चाहता हूं

तेज प्रताप फिलहाल समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट से विधायक हैं. उन्होंने अलग पार्टी बनाने के सवाल पर कहा, जब पहले से पार्टी है तो अलग पार्टी क्यों बनाना है. ऐसी कोई बात नहीं है. लोग भ्रम फैला रहे हैं.

Advertisement
तेज प्रताप यादव ने आजतक से बातचीत की. तेज प्रताप यादव ने आजतक से बातचीत की.

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरजेडी ने तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाल दिया है. लालू यादव फैमिली से भी बेदखल कर दिया गया है. पार्टी और परिवार ने रिलेशनशिप विवाद सामने आने के बाद यह एक्शन लिया है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि तेज प्रताप यादव अलग से पार्टी बनाएंगे या आरजेडी के टिकट पर ही आगे चुनाव लड़ेंगे. तेज प्रताप ने आजतक से बातचीत में सारे सवालों के जवाब दिए. उन्होंने साफ किया कि वो चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, यह तय नहीं है कि कहां से चुनावी मैदान में उतरेंगे.

Advertisement

तेज प्रताप फिलहाल समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट से विधायक हैं. उन्होंने अलग पार्टी बनाने के सवाल पर कहा, जब पहले से पार्टी है तो अलग पार्टी क्यों बनाना है. ऐसी कोई बात नहीं है. लोग भ्रम फैला रहे हैं. 

'हम किंगमेकर की भूमिका में रहेंगे...'

किंगमेकर के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा, हम तो हजार बार कहते आए हैं कि हम किंगमेकर बनेंगे. हम कहां इस बात से पलट रहे हैं. जिस तरह से पिताजी किंगमेकर की भूमिका में हैं, उसी तरह हम भी किंगमेकर की भूमिका में रहेंगे. हम अपनी बात से कभी पीछे हटे हैं. 

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Exclusive Interview: 'बताना मुश्किल है कि घर के लोग साजिश रच रहे या बाहर के...', तेजप्रताप ने बताया आगे का प्लान

अगर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएंगे तो क्या आप सरकार का हिस्सा होंगे? इस सवाल पर तेज प्रताप ने कहा, ये बात की बात है. पहले सरकार बन जाने दीजिए. 

Advertisement

'अभी आकलन करना थोड़ा मुश्किल...'

चुनाव में क्या होगा? उन्होंने कहा, बिहार में कुछ तो होगा. तेजस्वी ने यात्राएं कीं और क्षेत्र में घूम रहे हैं. क्या होगा... ये तो पब्लिक ही बताएगी. लड़ाई के लिए अभी थोड़ी सी मेहनत करनी होगी. क्योंकि दुश्मन एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है और ग्राउंड लेवल पर फैला हुआ है. इसमें अभी सभी लोगों को मेहनत करनी होगी. हम यही कहेंगे. सरकार बनेगी या नहीं? इन चीजों पर हम नहीं जाना चाहेंगे. अभी आकलन करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें: 'लालू जी का असली उत्तराधिकारी कौन, ये जनता बताएगी', तेजस्वी से जुड़े सवाल पर बोले तेजप्रताप यादव

'आर या पार...'

इस बार चुनाव टफ है? सवाल पर तेज प्रताप ने कहा, एकदम टफ है. कुछ भी हो सकता है. आर या पार... आर या पार- कुछ भी हो सकता है. हम ये नहीं कह रहे कि एनडीए रिपीट कर सकता है. इंडिया भी कर सकता है. लेकिन आर या पार की लड़ाई होगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement