'लालू जी का असली उत्तराधिकारी कौन, ये जनता बताएगी', तेजस्वी से जुड़े सवाल पर बोले तेजप्रताप यादव

जब इंटरव्यू के दौरान तेज प्रताप से कहा गया है कि उनका चाल ढाल लालू यादव जैसा है लेकिन उत्तराधिकारी तो कोई और बन गया. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि असली उत्तराधिकारी कौन ये तो जनता बताएगी. न कि कोई और.

Advertisement
तेज प्रताप यादव ने कहा है कि नई पार्टी बनाने का विचार नहीं है. तेज प्रताप यादव ने कहा है कि नई पार्टी बनाने का विचार नहीं है.

अशोक सिंघल

  • पटना,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राष्ट्रीय जनता दल से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने कहा है कि लालू यादव का उत्तराधिकारी कौन है ये बिहार की जनता तय करेगी. आजतक के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार चुनाव में मैं किंगमेकर की भूमिका में रहूंगा.

तेज प्रताप यादव ने कहा कि वो जनता के बीच में हैं, और सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय है. जब उनसे पूछा गया कि वे आरजेडी से चुनाव लड़ेंगे अथवा अपनी पार्टी बनाएंगे तो उन्होंने कहा कि जब पार्टी पहले से ही तो फिर पार्टी क्यों बनाना है. ऐसी कोई बात नहीं है. कई लोग अफवाह उड़ा रहे हैं. ये सच नहीं है. तेज प्रताप यादव ने कहा हमारे काम से दुश्मन का सफाया होगा. उन्होंने कहा कि वे कृष्ण के भक्त हैं और जो भी साजिश रचेगा उसे वे तोड़ेंगे और अपना काम करके तोड़ेंगे.

Advertisement

माता पिता सर्वोपरि हैं

तेज प्रताप यादव ने कहा कि माता पिता सर्वोपरि हैं. उनसे बढ़कर इस दुनिया में कोई नहीं है. ये धर्म है और वे आदरणीय और पूज्यनीय हैं और मरते दम तक रहेंगे.

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Exclusive Interview: 'बताना मुश्किल है कि घर के लोग साजिश रच रहे या बाहर के...', तेजप्रताप ने बताया आगे का प्लान

जनता बताएगी असली उत्तराधिकारी

जब इंटरव्यू के दौरान तेज प्रताप से कहा गया है कि उनका चाल ढाल लालू यादव जैसा है लेकिन उत्तराधिकारी तो कोई और बन गया. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि असली उत्तराधिकारी कौन ये तो जनता बताएगी. न कि कोई और. पिता जी का अंदाज जब मेरे अंदर आता है तो लोग पसंद करते हैं.  जो जमीन से जुड़ा रहता है उसका बोली भी वैसा ही निकलता है.

Advertisement

 पिता जी का अंदाज जब मेरे अंदर आता है तो लोग पसंद करते हैं.  जो जमीन से जुड़ा रहता है उसका बोली भी वैसा ही निकलता है. कभी मीटिंग में जाते हैं, जनसभा करते हैं तो उस तरह का आवाज निकलता है.सब लोग कहते हैं कि आपका ठेठ लालू जी वाला आवाज है. 

तेजस्वी यादव से कैसे हैं रिश्ते?

कुछ दिन पहले लालू यादव की ओर से पार्टी से बाहर किए गए तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके लिए अध्यात्म और राजनीति दोनों ही जरूरी है. उन्होंने कहा कि जो अध्यात्म में रहेगा वही सच्चा न्यायाधीश बन सकता है. 

छोटे भाई तेजस्वी यादव से उनके निजी संबंधों पर सवाल पूछे जाने पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि रिलेशन सबसे अच्छे हैं. किसी से हम रिलेशन नहीं बिगाड़ते हैं. भले ही लोग हमसे रिलेशन बिगाड़ लें. लेकिन हम रिलेशन नहीं बिगाड़ते हैं. उन्होंने अपने छोटे भाई पर कहा, "तेजस्वी जी हैं, मुख्यमंत्री बनें, बड़े भाई का आशीर्वाद है उनको, आगे बढ़े वो. उन्होंने कहा कि वे किंगमेकर की भूमिका में रहेंगे. जैसे उनके पिता जी किंगमेकर हैं."

उन्होंने कहा कि मौजूदा माहौल में आरजेडी को थोड़ी और मेहनत करेनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव कठिन है और आर-फार हो सकता है. 

Advertisement

तेजप्रताप यादव ने अपनी शख्सियत को समझाते हुए कहा कि उन्होंने कोई भी पिंजरे में बंद नहीं कर सकता है. वे किसी से डरते नहीं है और झूठ और सच को सबसे सामने बिना लाग लपेट के कहते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement