बीजेपी से बने विधायक, जेडीयू के टिकट पर हारे... नीतीश की पार्टी ने सबा जफर को अमौर से उतारा

जेडीयू ने पूर्णिया जिले की अमौर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक सबा जफर को टिकट दिया है. सबा साल 2010 में पहली बार बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए थे.

Advertisement
पिछली बार अख्तरुल ईमान से हार गए थे सबा जफर (Photo: www.facebook.com/sabazafarmla) पिछली बार अख्तरुल ईमान से हार गए थे सबा जफर (Photo: www.facebook.com/sabazafarmla)

स्मित कुमार

  • पूर्णिया,
  • 17 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के बीच सूबे में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार की अगुवाई कर रहे जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवारों की लिस्ट आ चुकी है. नीतीश कुमार की पार्टी ने पूर्णिया जिले की अमौर विधानसभा सीट से सबा जफर को उम्मीदवार बनाया है. सबा जफर पूर्णिया के प्रभावशाली नेताओं में गिने जाते हैं.

जेडीयू ने इस चुनाव में चार मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जिनमें से एक सबा जफर हैं. अमौर विधानसभा सीट मुस्लिम बहुल क्षेत्र है और यहां सबा जफर की लोकप्रियता काफी रही है. सबा जफर पिछले चुनावों में भी इस क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं. वह जेडीयू की गठबंधन सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सिंबल पर भी विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं.

Advertisement

साल 2010 में सबा जफर अमौर सीट जीतकर राजनीतिक क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई. हालांकि, 2015 में बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर वे हार गए थे. साल 2020 के बिहार चुनाव में जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन तब सबा को एआईएमआईएम के अख्तरुल ईमान ने हरा दिया था.

जेडीयू ने इस बार भी सबा जफर पर ही भरोसा जताया है. नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नाम के साथ ही सबा जफर की जमीनी सक्रियता से एनडीए को इस बार अमौर सीट जीतने की उम्मीद है. जेडीयू ने नया चेहरा उतारने की जगह सबा जफर जैसे पुराने नेता को मैदान में उतारा है, तो उसके पीछे मुस्लिम के साथ ही गैर मुस्लिम मतदाताओं पर भी नजर है.

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: 'चुनाव के बाद विधायक दल तय करेगा बिहार का CM', नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर बोले अमित शाह

Advertisement

सबा का सियासी अनुभव जेडीयू के लिए इस सीट पर मजबूत दांव साबित हो सकता है. गौरतलब है कि पूर्णिया जिले की विधानसभा सीटों पर बिहार चुनाव के दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण की विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले जाने हैं. बिहार चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे.

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट आई, शकील अहमद और राजेश राम समेत 48 नाम

बता दें कि एनडीए में जेडीयू को 101 सीटें मिली हैं. जेडीयू और बीजेपी 101-101 सीटें मिली हैं. चिराग पासवान की अगुवाई वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टियों को छह-छह सीटें मिली हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement